Kalyan Railway Station : कल्याण में आरपीएफ की ड्रेस में एक युवक पकड़ा गया है. इस आरोपी युवक ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है की एक व्यक्ति ने आरपीएफ में भर्ती के नाम से हरएक से 6 लाख रुपये वसूले है. इस आरोपी का नाम रोहन उतेकर है, रोहन ने बताया की एक आरोपी ने आरपीएफ का नकली ड्रेस और फेक आईडी कार्ड भी सभी लोगों को दिया था. पुलिस अब सुशील कदम नाम के आरोपी की तलाश में जुट गई है.
पूरी जानकारी के मुताबिक़ मुंबई -चेन्नई एक्सप्रेस कल्याण की ओर आ रही थी. इसी दौरान एस-1 बोगी में एक सीट पर एक आरपीएफ जवान रोहन उतेकर सोया हुआ था. कुछ ही देर में टीटीई वहां पहुंचा और उसने जवान को आईकार्ड मांगा. आईकार्ड देखने के बाद टीसी को ध्यान में आया की ये आईकार्ड फेक है. ये भी पढ़े :People Beat Up The Drunkard: शराब के नशे में लड़की का हाथ पकड़ने के आरोप में लोगों ने की जमकर पिटाई, व्यक्ति की हुई मौत, जलगांव की घटना
टीसी ने इसकी जानकारी कल्याण आरपीएफ और जीआरपी को दी. कल्याण जीआरपी ने इस युवक को हिरासत में लिया. आरोपी रोहन पुणे जिले के दौंड तहसील के माउली बस्ती के कानगांव का रहनेवाला है. इसके बाद रोहन ने जो खुलासा किया है और बहुत ही बड़ा है.
पुलिस को दी जानकारी के मुताबिक रोहन ने बताया की सुशील कदम नाम के व्यक्ति से मिलने वो मुंबई आया था. इस व्यक्ति ने उससे 6 लाख रुपए लिए थे. सुशील ने रोहन को आरपीएफ में जॉब लगाने का आश्वासन दिया था. रोहन ने केवल उसके ही नहीं आठ रिश्तेदारों के पैसे भी उस व्यक्ति को दिए थे. रोहन की उस व्यक्ति के साथ पहचान अहमदनगर के त्रिदल पुलिस इस निजी पुलिस अकादमी के डायरेक्टर ने उससे करवाई थी.
इस डायरेक्टर ने भी करीब 6 लोगों के पैसे उस व्यक्ति को दिए थे.केवल रोहन और अकादमी के डायरेक्टर ही नहीं करीब 100 लोगों से ज्यादा लोगों को आरपीएफ में नौकरी लगाने के नाम से उसने पैसों की उगाही की थी. रोहन समेत कुछ लोगों को ये आरोपी कोलकाता भी लेकर गया था और वहांपर उनका मेडीकल भी किया गया था. बिहार के पटना में 3 महीने तक इन्हें रखकर इनकी ट्रेनिंग भी ली गई थी. जब ये लोग उससे नौकरी के बारे में पूछते थे , तब आरोपी इन्हें किसी भी रेलवे ऑफिस में लेकर जाता था. अब सुशील की जीआरपी तलाश कर रही है.