मुंबई से पकड़ा गया फर्जी नौकरी दिलाने वाला एजेंट

साइबर सेल द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, "गुवाहाटी के रहने वाले आरोपी सुमित उपाध्याय को असम और मुंबई से पुलिस एजेंसियों के संयुक्त अभियान चलाकर उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह फ्लाइट से मुंबई रवाना होने वाला था."

गिरफ्तार (Photo Credits: Pixabay)

पणजी, 14 मार्च : गोवा पुलिस साइबर सेल (Goa Police Cyber Cell) ने असम (Assam) के रहने वाले एक फर्जी भर्ती एजेंट को गिरफ्तार किया. जो नाविकों को नौकरी देने का लालच देकर नौसैनिकों को जहाज पर चढ़ाने और फिर उन्हें धोखा देने का काम करता था. साइबर सेल द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, "गुवाहाटी के रहने वाले आरोपी सुमित उपाध्याय को असम और मुंबई से पुलिस एजेंसियों के संयुक्त अभियान चलाकर उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह फ्लाइट से मुंबई रवाना होने वाला था." यह भी पढ़े:  Ranchi Mob Lynching: झारखंड के रांची में भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला

बयान में कहा गया है, "'ओवर्ट मरीन' की शिकायत में कहा गया है कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने कंपनी की एक फर्जी वेबसाइट बनाई थी. वे इच्छुक नाविकों को नियुक्ति पत्र जारी करने से पहले सभी से 5 लाख रुपये तक की प्रोसेसिंग प्लेसमेंट की फीस देने के लिए कहते थे. कई महानिदेशक, शिपिंग द्वारा इस संबंध में शिकायतें प्राप्त हुई थीं."

बयान में आगे कहा गया है, "फर्जी वेबसाइट बनाने के बाद सुमित फरार हो गया था और फर्जी पहचानपत्र, सिम कार्ड का उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मुंबई और गुवाहाटी में इस्तेमाल करता था."

पुलिस ने बताया, "आरोपी ने जैसे ही मुंबई से फरार होने का प्रयास किया. तो पुलिस उप महानिरीक्षक, शिवदीप लांडे और पुलिस इंस्पेक्टर दया नाइक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सहार एयरपोर्ट और साइबर सेल गोआ की संयुक्त टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया."

Share Now

\