Fact Check: कई मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा हैं कि आगामी 27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच बैंकिंग सेवाएं केवल एक दिन ही चालू रहेंगी. केवल 30 मार्च यानी इस महीने के आखिरी मंगलवार को देशभर के बैंकों में कामकाज होगा और बाकि दिन बैंक बंद रहने वाले है. हालांकि जब लेटेस्टली की टीम ने इस वायरल दावे की पड़ताल की तो सारा माजरा सामने आ गया. दरअसल यह पता चला है कि सारी खबरे फेक है और बैंक उक्त अवधि के लिए बंद नहीं रहेंगे. Fact Check: क्या अब मदरसों में भी होगी गीता और रामायण की पढ़ाई? जानिए पूरा सच
सभी खबरों और सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि 27 मार्च और 28 मार्च को वीकेंड के चलते बैंक बंद रहेंगे. उसके बाद 29 मार्च को होली है तो बैंकों का कामकाज नहीं शुरू हो सकेगा. जबकि 31 मार्च को बैंकों की ईयर एंड बैंक हॉलिडे रहेगी और नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के पहले दिन यानी 1 अप्रैल को भी गैर-बैंकिंग दिवस होगा और बैंक बंद रहेंगे. साथ ही 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे होने के कारण बैंक की छुट्टी रहेगी. फिर 3 अप्रैल और 4 अप्रैल को वीकेंड छुट्टी रहेगी. इस वजह से 27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच केवल 30 मार्च को बैंक खुला रहेगा.
फैक्ट चेक से पता चला है कि इतने अधिक समय तक बैंकों के बंद रहने के सारे दावे भ्रामक है. 31 मार्च और 1 अप्रैल को कोई बैंक हॉलिडे नहीं हैं. जबकि 3 अप्रैल को भी बैंक चालू रहेंगे. देश के शीर्ष बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर के अनुसार आठ दिन के बैंक हॉलिडे की बात गलत और निराधार है.
PNB Calendar of List of Bank Holidays in 2021:
ट्विटर पर पोस्ट की हुई फेक खबर-
Forthcoming Bank holidays in the last week of March and first week of April. Plan your banking transactions accordingly. #BankHolidays pic.twitter.com/x7cCZIgRoC
— 🇮🇳 Vidyasagar Jagadeesan 🇮🇳 (@jvidyasagar) March 20, 2021
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर इन दिनों बैंकों से संबंधित कोई भी खबर जंगल की आग की तरह फैल रही है. जबकि कुछ शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर तमाम तरह की अफवाहें फैलाई जा रही, जिससे कई बार शासन-प्रशासन के सामने चुनौती खड़ी हो जाती है. ऐसे में हम आपसे अपील करते है कि किसी भी ऑनलाइन खबर या पोस्ट पर विश्वास करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच जरुर कर लें. ऐसी झूठी खबरों को शेयर करने से परहेज करें. साथ ही साथ अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें.
Fact check
27 मार्च से 4 अप्रैल तक बैंक हॉलिडे की वजह से लेनदेन होगा प्रभावित
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर के मुताबिक यह दावा बिल्कुल गलत है.