Facebook भारत में मोबाइल ऐप के जरिए वैक्सीन की खोज में करेगा मदद

फेसबुक ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत में अपने मोबाइल ऐप पर वैक्सीन की खोज के लिए एक टूल जोड़ने के लिए भारत सरकार के साथ साझेदारी कर रहा है, जिससे लोगों को अपने आसपास टीका केंद्रों की तलाश करने में मदद मिल सकेगी.

फेसबुक (Photo Credits: Pixabay)

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल : फेसबुक (Facebook) ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत में अपने मोबाइल ऐप पर वैक्सीन (Vaccine) की खोज के लिए एक टूल जोड़ने के लिए भारत सरकार के साथ साझेदारी कर रहा है, जिससे लोगों को अपने आसपास टीका केंद्रों की तलाश करने में मदद मिल सकेगी.

सोशल मीडिया फर्म ने इस सप्ताह देश में कोविड-19 के हालात से निपटने के लिए एक करोड़ डॉलर के आपातकालीन राहत अनुदान देने की घोषणा की थी. यह भी पढ़ें : Covid-19 Epidemic: अनाथ हुए कई बच्चे, पड़ोसियों की मदद से राहत पहुंचाने की सरकारी कोशिश

फेसबुक ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत सरकार के साथ साझेदारी करते हुए फेसबुक भारत में मोबाइल ऐप पर ‘वैक्सीन फाइंडर टूल’ को 17 ओं में उपलब्ध कराना शुरू करेगा, ताकि लोगों को वैक्सीन पाने के लिए स्थानों की तलाश करने में मदद मिल सके.’’

Share Now

\