BJP's Tejasvi Surya Files Complaint: BJP सांसद तेजस्वी सूर्या के फोन से की गई उगाही के लिए कॉल, FIR दर्ज

दक्षिण बेंगलुरु सीट से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के सेल फोन के दुरुपयोग के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई हैपुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी

Photo Credits: ANI

बेंगलुरु, 7 जुलाई: दक्षिण बेंगलुरु सीट से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के सेल फोन के दुरुपयोग के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दीमीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एफआईआर बेंगलुरु के साउथ सीईएन साइबर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई पुलिस के अनुसार, बदमाश ने तेजस्वी सूर्या के मोबाइल फोन से गुजरात भाजयुमो अध्यक्ष प्रशांत कोराट को पैसे और डायमंड की उगाही के लिए फोन किया गया था. यह भी पढ़े: Flight Emergency Exit Door: 'तेजस्वी सूर्या ने खोला था प्लेन का इमरजेंसी गेट', विवाद पर बोले उड्डयन मंत्री सिंधिया

पुलिस में ये शिकायत सांसद के निजी सचिव बानू प्रकाश ने दर्ज कराई है प्रकाश ने शिकायत में कहा कि तेजस्वी के व्यस्त रहने पर सांसद का फोन उनके ही पास रहता है सांसद के पास आने वाली कॉल्स का वो ही जवाब देते हैंउन्होंने शिकायत में आरोप लगाया है कि किसी ने मोबाइल फोन को चुरा लिया था और इसी दौरान गुजरात भाजयुमो अध्यक्ष को पैसों की उगाही के लिए फोन किया गया था और उसके बाद फोन को उसी स्थान पर रख दिया गया था मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह कॉल 1 जुलाई को गुजरात भाजयुमो अध्यक्ष प्रशांत कोराट को की गई थी और उन्होंने सूर्या को कॉल करके इसकी जानकारी दी, जिससे मामला सामने आया। साइबर विंग पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Share Now

\