Murshidabad Blast: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां खैरतला इलाके में रविवार रात जोरदार बम विस्फोट में तीन लोगों की जान चली गई. विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. यह घटना सागरपारा थाना क्षेत्र के एक निजी घर में हुई. बताया जा रहा है कि वहां अवैध रूप से बम बनाए जा रहे थे. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घर में पहले भी संदिग्ध गतिविधियां देखी गई थीं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. स्थानीय प्रशासन और खुफिया एजेंसियां अब इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही हैं, ताकि इस घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सके.
ये भी पढें: West Bengal: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 5 साल की बच्ची से बलात्कार के आरोप में युवक गिरफ्तार
प. बंगाल के मुर्शिदाबाद में देसी बम बनाते समय विस्फोट
🔴#BREAKING | Three people are feared dead after country made bombs exploded in the Khayartala area under the Sagarpara police station in Murshidabad district of West Bengal.@MickyGupta84 reports pic.twitter.com/a79ns03MBr
— NDTV (@ndtv) December 9, 2024
बम विस्फोट का क्या था कारण?
बता दें, मुर्शिदाबाद का खैरतला इलाका बांग्लादेश सीमा के पास स्थित है, जहां सुरक्षा को लेकर पहले से ही घुसपैठ की आशंका बनी रहती है. ऐसे में इस बम विस्फोट ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस जांच में जुटी है कि यह विस्फोट महज अवैध बम निर्माण का नतीजा था या इसके पीछे कोई और मकसद छिपा हुआ है. सीमावर्ती इलाके में ऐसी घटनाएं सुरक्षा के लिहाज से बेहद गंभीर मानी जा रही हैं.