Explosion in Chemical Factory: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, 2 लोगों की मौत
Death Representative (Photo Credit: PTI)

मुजफ्फरनगर (यूपी), 27 जुलाई: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में गुरुवार को एक केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मखियाली गांव के पास बजरंग एलएम केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. यह भी पढ़ें: Hoax Threat of Flight Crash At Delhi Airport: दिल्ली हवाईअड्डे पर विमान दुर्घटना की धमकी की पुलिस जांच शुरू

पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि मृतकों की पहचान 42 वर्षीय अली नवाज और 55 वर्षीय राम भरोसे के रूप में हुई है. जबकि घायल कर्मचारी की पहचान 60 वर्षीय जयपाल के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिन अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं, उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उन्हें आगे के इलाज के लिए मेरठ रेफर कर दिया है. घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.