Exit Poll 2024 Live Streaming On Aaj Tak: क्या है जनता का मूड? आज तक चैनल पर लाइव देखें लोकसभा चुनावों का एग्जिट पोल
फाइनल रिजल्ट से पहले एग्जिट पोल के जरिए चुनाव में हार-जीत का अनुमान मिलता है. ये एग्जिट पोल नतीजों की एक झलक देते हैं.
नई दिल्ली: 19 अप्रैल से शुरू हुआ लोकसभा चुनाव आज सातवें और अंतिम चरण के मतदान के साथ समाप्त हो गया है. आज लोकसभा की सभी 543 सीटों पर चुनाव संपन्न हो गए हैं. अब 4 जून को चुनाव नतीजे आएंगे. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों का वक्त जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे रोमांच बढ़ता जा रहा है. चुनाव रिजल्ट से पहले अब सबकी नजर एग्जिट पोल के नतीजों पर टिकी है. वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद ही आज टीवी चैनल्स पर एग्जिट पोल के नतीजे आने लगेंगे.
फाइनल रिजल्ट से पहले एग्जिट पोल के जरिए चुनाव में हार-जीत का अनुमान मिलता है. ये एग्जिट पोल नतीजों की एक झलक देते हैं. हालांकि, एग्जिट पोल के आंकड़े कभी सही तो कभी गलत साबित होते रहे हैं. आप AAJ Tak न्यूज़ चैनल पर एग्जिट पोल लाइव देख सकते हैं.
Aaj Tak पर देखें एग्जिट पोल के नतीजे लाइव
क्या है एग्जिट पोल?
एग्जिट पोल एक तरह से वोटिंग के बाद का एक क्विक सर्वे होता है. वोटिंग के बाद वोटरों से वोटिंग की जानकारी ली जाती है. उन्होंने किसे वोट किया, किसका पलड़ा भारी है, ऐसे सवालों से सीट पर हार-जीत का अनुमान लगाया जाता है. वोटरों से मिली जानकारी के अनुसार अनुमान लगाया जाता है कि कौन-सा उम्मीदवार या सियासी दल कहां जीत रहा है और कौन हार रहा है.
कांग्रेस ने लोकसभा एग्जिट पोल से बनाई दूरी
कांग्रेस ने टेलीविजन चैनलों पर किसी भी लोकसभा एग्जिट पोल चर्चा में भाग लेने से परहेज करने के अपने फैसले की घोषणा की है. पार्टी प्रवक्ता और मीडिया विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने कहा कि मतदाताओं ने अपने मत दे दिया है एवं मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं. 4 जून को परिणाम सबके सामने होंगे. कांग्रेस पार्टी 4 जून से डिबेट्स में फिर से सहर्ष भाग लेगी.