पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एम्स में भर्ती
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ( photo credit Instagram )

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नियमित जांच के लिए सोमवार को एम्स में भर्ती कराया गया है. वाजपेयी एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में हैं. बता दें कि बीजेपी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार वाजपेयी जी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. उनके आवास पर डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही थी. फिलहाल आज उन्हें एम्स में  करा दिया गया है.

बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री रह चुके अटल बिहारी वाजपेयी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अटल बिहारी वाजपेयी अपनी राजनीतिक समझ के साथ-साथ अपने भाषण देने की शैली और कविता के कारण भी जाने जाते हैं. उन्हें भारतीय राजनीति के 'भीष्म पितामह' के रूप में भी जाना जाता है यही कारण है कि उन्हें जनता, उनकी पार्टी और विपक्ष के नेता भी बेहद पसंद करते हैं.

अटल जी एक सफल राजनेता होने के साथ-साथ एक अच्छे कवि भी हैं. अपने विचारों को कई बार कविताओं के माध्यम से ही सामने रखते थे. अटल बिहारी वाजपेयी ने दिसंबर 2005 में सक्रिय राजनीति से रिटायरमेंट का ऐलान किया. अटल बिहारी वाजपेयी को 1992 में पद्म विभूषण, 1994 में लोकमान्य तिलक पुरस्कार, 1994 में श्रेष्ठ सांसद पुरस्कार, 1994 में ही गोविंद वल्लभ पंत पुरस्कार और 2014 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया.