Mumbai: पूर्व सूचना आयुक्त के फोन पर आया अश्लील वीडियो कॉल, सेक्सटोर्शन के शिकार होने के बाद दर्ज कराई FIR
टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर नए-नए तरीकों से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. आजकल अक्सर लोगों को अनजान नंबर से वीडियो कॉल आता है और कॉल अटेंड करते ही उस पर अश्लील वीडियो चलने लगता है.
मुंबई: टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर नए-नए तरीकों से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. आजकल अक्सर लोगों को अनजान नंबर से वीडियो कॉल (Video Call) आता है और कॉल अटेंड करते ही उस पर अश्लील वीडियो चलने लगता है. इस पूरे वाकये में जिसके पास कॉल आती है, उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जाता है और फिर बाद में उसे धमकाकर पैसे की वसूली की जाती है. ऐसे एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों मामले सामने आ चुके हैं. Chhattisgarh: जन्मदिन की पार्टी में नाचने से मना करने पर युवक को छत से फेंका, हुई मौत
देश के पूर्व सूचना आयुक्त शैलेश गांधी सेक्सटोर्शन का शिकार हो गए. उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिस पर अश्लील वीडियो चलने लगा. इसके बाद तुरंत स्क्रीनशॉट लेकर उन्हें डराया-धमकाया जाने लगा. हालांकि उन्होंने इस मामले में सान्ता क्रूज पुलिस स्टेशन पहुंचकर FIR दर्ज करा दी है.
शैलेश गांधी को 27 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया. जैसे ही उन्होंने कॉल उठाई तो सामने एक लड़की दिखाई दी, जिसने तुरंत अपने कपड़े निकालने शुरू कर दिए. इसके तत्काल बाद शैलेश गांधी ने कॉल कट कर दी. हालांकि कुछ देर बाद उन्हें एक मेसेज आया, लेकिन उन्होंने उसका कोई जवाब नहीं दिया.
घटना के अगले दिन उन्हें एक नंबर से कॉल आई और सामने वाले ने खुद को IPS अधिकारी राकेश अस्थाना बताया. फोन पर उसने चिल्लाना शुरु कर दिया और कहने लगा कि गांधी ने बहुत गंदा काम किया है, उन्होंने जो काम किया है उसके ऊपर एक्शन लिया जाए क्या? इसके बाद शैलेश को लगा कि कोई उन्हे फंसाने की कोशिश कर रहा है. शैलेश गांधी ने 30 अगस्त को सान्ता क्रूज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया.