देवेंद्र फडणवीस को कोर्ट का समन, चुनावी हलफनामे में क्रिमिनल केस छिपाने का आरोप

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को नागपुर कोर्ट ने समन जारी किया है. फडणवीस पर चुनावी हलफनामे में जानकारी छिपाने का आरोप है.

देवेंद्र फडणवीस (Photo Credits PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को नागपुर कोर्ट ने समन जारी किया है. फडणवीस पर चुनावी हलफनामे में जानकारी छिपाने का आरोप है. नागपुर (Nagpur) पुलिस ने यहां की एक स्थानीय अदालत द्वारा देवेंद्र फडणवीस के नाम जारी समन की गुरुवार को तामील की. वकील सतीश उके का आरोप है कि फडणवीस पर ने अपने हलफनामे में दो आपराधिक मुकदमों की जानकारी को छिपाई. मामले में नागपुर सदर थाने के इंस्पेक्टर महेश बंसोड़े ने बताया कि समन पूर्व मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया गया है.

देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ यह मामला एक बार फिर यह ऐसे समय में खुला है जब राज्य में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बनी है. मजिस्ट्रेटी अदालत ने एक नवंबर को एक याचिका पर फिर से सुनवाई शुरू की थी, जिसमें फडणवीस के खिलाफ कथित तौर पर सूचनाएं छिपाने के लिए आपराधिक कार्रवाई की मांग की गयी थी.

यह भी पढ़ें- अजित पवार को बनाया जाएगा महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम, फ्लोर टेस्ट के बाद हो सकता है ऐलान.

देवेंद्र फडणवीस पर हलफनामे में क्रिमिनल केस छिपाने का मामला-

बता दें कि इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट से फडणवीस को राहत मिल गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नागपुर की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने फडणवीस के खिलाफ समन जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट के उस आदेश को खारिज कर दिया था, जिसमें ट्रायल कोर्ट को फडणवीस के खिलाफ चुनाव संबंधी शिकायत की जांच करने से रोक दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को यह जांचने की अनुमति दी है कि क्या वाकई फडणवीस ने दाखिल नामांकन पत्रों में आपराधिक मामलों को छुपाया है.

(भाषा इनपुट के साथ)

Share Now

\