नयी दिल्ली, 12 मार्च : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने शुक्रवार को कहा कि हर कोई भारत के अधूरे सपनों को पूरा करने और देश को "दुनिया में नंबर एक" बनाने की दिशा में काम करेगा. देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राजधानी में कार्यक्रमों की शुरुआत की गयी है. इसके तहत कनॉट प्लेस (Connaught Place) के सेंट्रल पार्क में शुक्रवार को बैंड 'यूफोरिया' के प्रमुख गायक पलाश सेन (Palash Sen) द्वारा देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके साथ ही 75 सप्ताह लंबे चलने वाले उत्सव की शुरुआत हो गई, जिसका समापन 15 अगस्त, 2022 को होगा. उत्सव के दौरान दिखाए जाने वाले कार्यक्रम में स्वतंत्रता आंदोलन में शहर की भूमिका, पिछले 75 वर्षों में इसकी यात्रा को दिखाया जाएगा.
इसमें 2047 तक दिल्ली के लक्ष्य पर भी प्रकाश डाला जाएगा जब भारत अपनी स्वतंत्रता के 100 साल पूरे करेगा. इस मौके पर केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमें आजादी दिलाने के लिए हजारों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी, यही समय है उन्हें और उनके सपनों को याद करने का ...पिछले 75 सालों में उनके कई सपने पूरे हुए, कई पूरे होने बाकी हैं... आज, हम सभी को 130 करोड़ भारतीयों के उन अधूरे सपनों को पूरा करने और भारत को दुनिया में नंबर एक बनाने का संकल्प लेना चाहिए.’’ यह भी पढ़ें : Maharashtra: कोरोना के मामले बढ़ने के बाद औरंगाबाद में भी लगाया गया वीकेंड लॉकडाउन
उन्होंने कहा कि कुछ अधूरे सपने हैं जैसे कि सभी को भोजन, उचित स्वास्थ्य सेवा, सिर पर छत, पानी, रोजगार, सस्ती बिजली और सभी के लिए समान अवसर. इस अवसर पर केजरीवाल ने "हम होंग कामयाब" गाना भी गाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं.