COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला, एक मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. जिसकी वजह से देश की हालत बिगड़ते जा रही हैं. क्योंकि अब तक पिछली साल जो कोरोना वायरस के मामले अब तक सबसे ज्यादा एक दिन में एक लाख के अन्दर पाए जा रहे थे. वहीं कोरोना वायरस की दूसरी लहर में अब केसों की संख्या दो गुने से ज्यादा तीन गुना पहुंचने को हैं. देश में तेजी के साथ बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सोमवार को मोदी सरकार (Modi Govt) की तरफ एक बड़ा फैसला लिया गया. सरकार की तरफ से लिए गए फैसले के अनुसार देश में तीसरे चरण में 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी.

देश में अब तक 45 साल के ऊपर के उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. जिसमें हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स भी शामिल हैं. लेकिन देश में कोरोना की दूसरी लहर आने पर विपक्ष के साथ ही आम लोगों की मांग थीं कि सरकार सभी उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन दे. ताकि इस महामारी से लोगों की जान बचाई जा सके. सरकार द्वारा लिए गए कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के तीसरे चरण के फैसले में सभी उम्र के लोगों को वैक्सीन देने के लिए इजाजत नहीं दी गई है. लेकिन एक मई से 18 साल के ज्यादा उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन देने की इजाजत दी गई. यह भी पढ़े: COVID-19 के कहर को देख भारत सरकार ने किया बड़ा ऐलान- 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वाले लगवा सकेंगे वैक्सीन

भारत में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए कोविशील्ड वैक्सीन और कोवैक्सीन नाम की दो वैक्सीन दी जा रही है. जो अब तक युद्ध स्तर पर दी जा रही हैं. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार सुबह 7 बजे तक के आंकड़े बताते हैं कि देश में 12 करोड़ 38 लाख 52 हजार 566 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. वहीं देश में तीसरी वैक्सीन रूस की वैक्सीन स्पुतनिक वी को अब भारत में मंजूरी दे दी गई है. कोवैक्सीन और कोविशील्ड के बाद ये तीसरी वैक्सीन है.

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में भारत में 2,73,810 ताजा कोविड मामले सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इसी के साथ देश में अब कोरोना के कुल मामले 1.5 करोड़ के पार हो गये हैं. यह लगातार पांचवा दिन है जब देश में 2 लाख से ज्यादा कोविड मामले सामने आये हैं, जिसके बाद देश में कुल मामले 1,50,61,919 तक पहुंच गये हैं. (इनपुट एजेंसी के साथ)