उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एटा (Etah) जिले में पटाखे बनाने वाली एक फैक्ट्री (Fire-cracker Factory) में शनिवार को जबरदस्त धमाका हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है जबिक दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि यह हादसा एटा के मिरेहची इलाके में हुआ है. इस हादसे की तस्वीरें भी सामने आई हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि धमाके वाली जगह की इमारत ध्वस्त हो गई है और आसपास मलबा बिखरा पड़ा है.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने बचाव और राहत का काम शुरू कर दिया है. वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में काफी देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया था. उल्लेखनीय है कि चार सितंबर को पंजाब के गुरदासपुर जिले में घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके बटाला में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 23 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 27 अन्य घायल हो गए थे. यह भी पढ़ें- पंजाब: सीएम अमरिंदर सिंह का बड़ा फैसला, पटाखा बनाने वाली अवैध फैक्ट्रियों पर कार्रवाई करने का दिया आदेश
#UPDATE Etah: Six people dead, after an explosion in a fire-cracker factory in Mirehchi, earlier today. https://t.co/et1rHd6LXc
— ANI UP (@ANINewsUP) September 21, 2019
पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की घटना के दो दिन बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आवासीय और घनी आबादी वाले क्षेत्र में चल रही अवैध पटाखा निर्माण इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था.