बिहार में लगाएं उद्योग, सफल बनाना हमारी जिम्मेदारी- शाहनवाज हुसैन
देश के दक्षिण के उद्योगपतियों और निवेशकों को बिहार बुलाने के लिए शनिवार को हैदराबाद में बिहार इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन हुआ. इस मौके पर बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने उद्योगपतियों से अपील करते हुए कहा कि आप बिहार में उद्योग लगाएं, इसे सफल बनाना हमारी जिम्मेदारी है...
पटना, 23 जुलाई: देश के दक्षिण के उद्योगपतियों और निवेशकों को बिहार बुलाने के लिए शनिवार को हैदराबाद में बिहार इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन हुआ. इस मौके पर बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने उद्योगपतियों से अपील करते हुए कहा कि आप बिहार में उद्योग लगाएं, इसे सफल बनाना हमारी जिम्मेदारी है. हैदराबाद के हाइटेक सिटी में हुए इस इन्वेस्टर्स मीट में आईटी (IT), फूड प्रोसेसिंग (Food Processing), फार्मास्यूटिकल्स (Pharmaceuticals), एग्रोटेक (Agrotech), टेक्सटाइल्स (Textiles), प्लास्टिक (Plastics), इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics), जनरल मैन्युफैक्चरिंग रिंग (General Manufacturing Ring) की कंपनियां शामिल हुईं. यह भी पढ़ें: बच्चों की बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए योगी सरकार का ऐतिहासिक कदम, 72 जिलों में मिलेंगे 352 अतिरिक्त पीआईसीयू
बिहार इन्वेस्टर्स मीट में हैदराबाद (Hyderabad) और आसपास की 50 कंपनियों के उद्योगपति या उसके प्रतिनिधि मौजूद रहे और उन्होंने अलग अलग सत्रों में हिस्सा लेकर बिहार में निवेश की पूरी संभावना के बारे में जानकारी हासिल की.
हैदराबाद में बिहार इन्वेस्टर मीट को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री हुसैन ने कहा कि आज हैदराबाद शहर बहुत अच्छा है. आज हैदराबाद शहर को पूरी दुनिया में लोग साइबर सिटी और हाइटेक सिटी के नाम से जानते हैं. इस शहर ने भी आज के इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कहीं से शुरूआत की होगी.
बिहार ने भी उद्योग क्षेत्र में आगे बढ़ने का संकल्प मजबूत कर लिया है. यही वजह है कि हमने बिहार में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए बेहतरीन पॉलिसी बनाई है. अभी हाल ही में हमने 54 औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योग की जमीन की कीमत 20 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत तक कम कर दी है. बिहार इन्वेस्टर मीट में जुटे उद्योगपतियों से हुसैन ने कहा कि आप बिहार आएं बिहार में नया उद्योग लगाएं. अपने उद्योग का विस्तार करना चाहते हैं तो वह बिहार में करें.
उन्होंने उद्योग जगत के लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि बिहार में आपके उद्योग को सफल बनाने के लिए हर संसाधन मौजूद है, जरूरत है तो सिर्फ इस बात को अच्छे से समझने की.