Rohan Mirchandani Dies: रोहन मीरचंदानी का 41 वर्ष की आयु में निधन, एपीगामिया ब्रांड के सह-संस्थापक ने हार्ट अटैक से तोड़ा दम

एपीगामिया ब्रांड के सह-संस्थापक रोहन मीरचंदानी का 20 दिसंबर को 41 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया . उन्होंने 2013 में ड्रम्स फूड इंटरनेशनल की स्थापना की, जो एपीगामिया ब्रांड को लेकर आई.

Rohan Mirchandani Passes Away: एपीगामिया, एक प्रमुख ग्रीक योगर्ट ब्रांड के सह-संस्थापक (Epigamia co-founder) रोहन मीरचंदानी का 20 दिसंबर को निधन हो गया. वे केवल 41 वर्ष के थे और दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हुआ. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, रोहन मीरचंदानी ने 2013 में ड्रम्स फूड इंटरनेशनल की स्थापना की थी, जिसने एपीगामिया को लॉन्च किया था, जो भारत के प्रमुख एफएमसीजी ब्रांड्स में से एक है.

रोहन मीरचंदानी ने न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस और व्हार्टन स्कूल से अपनी शिक्षा प्राप्त की थी. अपने बिजनेस स्कूल के दिनों में कंज्यूमर ब्रांड्स पर एक व्याख्यान से प्रेरित होकर उन्होंने उद्यमिता की ओर कदम बढ़ाया और एपीगामिया जैसी सफल कंपनी की नींव रखी. रोहन मीरचंदानी का निधन न केवल उनके परिवार के लिए एक व्यक्तिगत नुकसान है, बल्कि भारतीय व्यवसाय जगत के लिए भी एक बड़ी क्षति है.

हाल ही के इंटरव्यूज में मीरचंदानी ने क्विक कॉमर्स चैनल पर बड़ा दांव लगाने के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि वित्त वर्ष 2024-25 में रेवेन्यू को 250 करोड़ रुपये तक बढ़ाने की योजना है. वित्त वर्ष 2023 में ब्रांड ने 168 करोड़ रुपये की सेल्स दर्ज की थी.

बेल्जियम की निवेशक वर्लिनवेस्ट, एपिगैमिया के सबसे बड़े एक्सटर्नल शेयरहोल्डर्स में से एक है. ब्रांड में फ्रांसीसी डेयरी प्रमुख डैनोन और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी इनवेस्टर हैं.

Share Now

\