PF Withdrawal Rule Changed: ईपीएफओ ने तत्काल प्रभाव से कोविड 19 एडवांस बंद करने का फैसला किया, जाने क्यों लिया ये निर्णय
Credit -Latestly.com

मुंबई :ईपीएफओ ने करोड़ों पीएफ सब्सक्राइबर्स के लिए बड़ा बदलाव किया है. ईपीएफओ ने कोविड एडवांस फैसलिटी को अब बंद कर दिया है. बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान इस सुविधा की शुरुआत की गई थी. कोरोना महामारी के समय ईपीएफओ की ओर से खाताधारकों को अपने पीएफ अकाउंट में से एडवांस के तौर पर पैसे निकालने की सुविधा दी गई थी.

जिसे अब बंद कर दिया गया है. 12 जून, 2024 को नोटिफिकेशन जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई. नोटिफिकेशन के मुताबिक कोविड-19 अब महामारी नहीं है, इसलिए एडवांस निकासी की सेवा को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला लिया गया. ये भी पढ़े :PM Kisaan Yojana: पीएम मोदी 18 जून को वाराणसी में किसानों को जारी करेंगे 20 हजार करोड़ रुपये

कर्मचारी भविष्य निधि के खाताधारकों को कोविड-19 महामारी के दौरान एडवांस निकासी की सुविधा दी गई थी. लोगों को आर्थिक मदद देने के लिए यह सुविधा शुरु की गई थी. इस सुविधा के तहत पीएफ अंशधारक अपने पीएफ खाते से दो बार पैसे निकाल सकते थे. कोरोना की पहली लहर के दौरान अंशधारकों को एक नॉन-रिफंडेबल एडवांस रकम निकालने की सुविधा मिली थी.

इसके बाद कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 31 मई, 2021 एक बार फिर से एडवांस विद्ड्रॉल की अनुमति दी गई थी.महामारी के दौरान दो करोड़ से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर्स ने इस सुविधा का लाभ उठाया था.

ईपीएफओ ने समाप्त की कोविड -19 एडवांस सुविधा

12 जून को जारी नोटिफिकेशन में ईपीएफओ ने कहा कि कोविड-19 अब महामारी नहीं है. ऐसे में कोविड एडवांस की सुविधा तत्‍काल प्रभाव से बंद की जा रही है. ये सुविधा किसी को नहीं दी जाएगी. इसे कोविड महामारी के समय आर्थिक संकट से उबरने के लिए शुरू किया गया था, लेकिन अब इसके बंद करने का फैसला लिया गया है. छूट वाले ट्रस्‍ट्स को भी नहीं दिया जाएगा.

ईपीएफ विद्ड्रॉल के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें:

 

लॉग इन करें: अपने यूएएन क्रेडेंशियल का उपयोग करके मेम्बर इंटरफ़ेस तक पहुंचें.

एलिजिबिलिटी सुनिश्चित करें: सत्यापित करें कि आपकी सेवा अवधि शर्तों के अनुरूप है.

क्लेम की जानकारी दे : अपने क्लेम की जानकारी दे, जैसे शादी, होम,बीमारी , पढाई .

ऑथेंटिक जानकारी : ओटीपी का उपयोग करके अपनी जानकारी सत्यापित करें.

सबमिट फॉर्म : अब क्लेम के सबमिशन फॉर्म को सबमिट करें.

क्लेम में में तेजी लाने के हालिया प्रयासों में, ईपीएफओ ने रुपये तक के क्लेम के लिए एक ऑटोमेटेड प्रणाली लागू की है. 1 लाख रुपये के क्लेम के लगनेवाले समय को ये प्रणाली काफी कम कर देती है. यह सुधार ईपीएफओ द्वारा परिचालन को सुव्यवस्थित करने और अपने सदस्यों को सेवा वितरण बढ़ाने के लिए चल रहे प्रयासों के अनुरूप है.

ईपीएफ भारत में सेवानिवृत्ति योजना की आधारशिला बना हुआ है, जो सुरक्षित सेवानिवृत्ति लाभ प्रदान करता है और नियोक्ताओं के बीच निर्बाध धन हस्तांतरण की सुविधा प्रदान करता है.