National Herald Case में कांग्रेस के इन पांच नेताओं से पूछताछ करेगी ED, VI के जरिए धन की हेराफेरी की आशंका

नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस (Congress) के पांच नेता प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होंगे.

(Image for representation: PTI)

नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस (Congress) के पांच नेता प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होंगे. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जे. गीता रेड्डी, शब्बीर अली, पी. सुदर्शन जांच में शामिल हो सकते हैं. Patra Chawl Land Scam Case:जेल में बीतेगा संजय राउत का दशहरा, 10 अक्टूबर तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

ईडी ने कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार और उनके भाई डी.के. सुरेश को 7 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है. यंग इंडिया और डोटेक्स कनेक्शन के बारे में सभी नेताओं से पूछताछ किए जाने की संभावना है.

फर्म कथित तौर पर कोलकाता के बालीगंज के श्रीपल्ली के लोअर रॉडन स्ट्रीट पर स्थित है. यह आकाश दीप नामक आवासीय अपार्टमेंट में स्थित है. ईडी के एक सूत्र ने कहा, डोटेक्स फर्म ने यंग इंडिया को 1 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. यह एक ऋण था जो उन्होंने 2010 में यंग इंडिया को दिया था. डोटेक्स मर्चेंडाइज द्वारा दिया गया ऋण कभी वापस नहीं किया गया. ईडी को संदेह है कि वाईआई के जरिए धन की हेराफेरी की गई.

केस टाइमलाइन

1 नवंबर 2012: बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने नेशनल हेराल्ड मामले में केस दर्ज कराया.

26 जून 2014: कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी को तलब किया गया.

1 अगस्त 2014: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में धन शोधन रोकथाम का मामला दर्ज किया.

19 दिसंबर, 2015: दिल्ली की अदालत ने गांधी परिवार को जमानत दी.

2016: कांग्रेस ने मामले को रद्द करने की मांग करते हुए अदालत का रुख किया.

2019: नेशनल हेराल्ड अखबार की 64 करोड़ रुपये की संपत्ति एजेंसियों ने जब्त की.

दिसंबर 2020: कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का निधन.

सितंबर 2021: कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडिस का निधन.

Share Now

\