श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शुक्रवार को तीन स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) की हत्या के बाद सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. इस दौरान दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू होने की खबर है. खबरों के मुताबिक यहां पर दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है.
ताजा जानकारी के मुताबिक मीर मोहल्ला क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकियों का अमना सामना हुआ है. सेना आतंकियों को चारों ओर से घेरकर मुंहतोड़ जवाब दें रही है. फिलहाल मुठभेड़ से जुड़ी और अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
यह भी पढ़े- पाकिस्तान की इस नापाक हरकत की वजह से भारत ने ठुकराया बातचीत का प्रस्ताव
सेना ने खुफिया इनपुट के बाद दक्षिण कश्मीर के दोनो जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाया था. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले आतंकी इन्हीं गांवों में छिपकर बैठे हुए हैं. सर्च ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ व सेना शामिल हैं. सर्च ऑपरेशन के लिए करीब सात सौ जवानों को तैनात किया गया. 8 गांवों की सख्त घेराबंदी कर सुरक्षाबल एक-एक घर की तलाशी ले रहे है.
Encounter breaks out between security forces and terrorists in Mir Mohalla in Pulwama district. More details awaited. #jammukashmir
— ANI (@ANI) September 23, 2018
गौरतलब हो कि हिजबुल मुजाहिद्दीन ने शोपियां जिले से गुरुवार रात को 3 पुलिसकर्मियों को पहले अगवा किया और बाद में गोली मारकर उनकी हत्या कर शव को सुनसान जगह पर फेक दिया. आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी के भाई सहित चार लोगों को गुरुवार रात शोपियां स्थित उनके घरों से अगवा किया. चारों को कापरान और बाटगुंड गांवों से अगवा किया गया था.
इससे पहले बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया. राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के विशेष अभियान समूह ने गुरुवार को आतंकवादियों पर दबिश बढ़ाने के लिए तलाशी अभियान चलाया था. छुपे हुए आतंकवादियों ने जिसके बाद समूह पर गोली चला दी थी. इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी.