श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पंपोर (Pampore) में सुरक्षाबलों और आतंवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. यह मुठभेड़ गुरुवार को शुरू हुई थी, जिसमें सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को एक आतंकी को मार गिराया. सुरक्षाबलों को पंपोर के मिज इलाके में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इस पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम जब वहां पहुंची तो खुद को घिरता देख आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिससे तलाशी अभियान एक मुठभेड़ में बदल गया. सुरक्षाबलों ने आतंकियों की गोलीबारी का माकूल जवाब दिया. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया.
इस मुठभेड़ में दो नागरिक भी घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सुरक्षाबलों द्वारा इलाके को घेर कर रखा गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस, 50 आरआर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेरबंदी कर मोर्चा संभाला हुआ है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आतंकियों की संख्या कितनी है. फिलहाल मुठभेड़ जारी है. Jammu and Kashmir: भारतीय सेना ने इस साल घाटी में रियाज नायकू और सैफुल्ला समेत 200 आतंकियों को किया ढेर.
सेना का ऑपरेशन जारी:
One unidentified terrorist neutralised in the ongoing encounter in Pampore: Kashmir Zone Police
The encounter broke out in Lalpora area of Pampore, yesterday.
— ANI (@ANI) November 6, 2020
भारतीय सुरक्षाबल घाटी में लगातार आतंकियों का सफाया करने में जुटे हैं. इस साल जनवरी से अक्टूबर अंत तक भारतीय सुरक्षाबालों (Indian Security Forces) ने विभिन्न संगठनों से जुड़े 200 आतंकवादियों को मार गिराया. भारतीय सेना ने घाटी में रियाज नायुको और सैफुल्ला जैसे टॉप कमांडरों का भी खात्मा किया.