जम्मू कश्मीर के पंपोर में CRPF के दल पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद
सुरक्षाबलों की फाइल फोटो ( क्रेडिट- ANI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पंपोर (Pampore) में आतंकवादियों ने घात लगाकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की टुकड़ी पर हमला कर दिया. इस आतंकवादी हमे में दो जवान शहीद हो गए हैं, वहीं तीन जवान घायल हैं. आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर उस वक्त हमला किया जब CRPF रोड ओपनिंग पार्टी (ROP) पांपोर बाईपास के करीब पहुंची थी. पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसके बाद जवानों ने भी पलटवार किया. लेकिन तब तक इस हमले में पांच जवान बुरी तरह से घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया. जहां पर इलाज के दौरान दो जवानों की मौत हो गई तीन का इलाज जारी है.

फिलहाल घटना के बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. वहीं, इस घटना में कितने आतंकवादी शामिल हैं उसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. बता दें कि जम्मू क श्मीर में ठंड का मौसम शुरू होने से पहले पाकिस्तान में बैठे आतंकी भारत में घुसपैठ करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. इसको लेकर खुफिया विभाग ने जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को आगाह किया है.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान हर संभव कोशिश कर रहा है कि जम्मू कश्मीर के लोगों को भड़काया जाय. गर्मी का मौसम खत्म हो रहा है, ऐसे में पाकिस्तान हर संभव आतंकियों को घाटी में घुसाने की कोशिश में लगा हुआ है ताकि आतंकवादी गतिविधियां चलती रहे, एक सीनियर आईपीएस ऑफिसर ने कहा। साथ ही ये भी कहा कि सुरक्षा बलों की आतंकी निरोधी ग्रिड इतना मजबूत है कि किसी भी तरह की घुसपैठ को रोका जा सक ता है. ( आईएएनएस इनपुट)