कोविड-19 टीके की दोनों खुराक ले चुके कर्मचारी सोमवार से कार्यालय आएं : असम सरकार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI/File)

गुवाहाटी, 13 जून : असम सरकार (Assam Government) ने रविवार को कोविड-19 टीके की दोनों खुराक ले चुके अपने सभी कर्मचारियों से सोमवार से कार्यालय आने का निर्देश दिया है. यह आदेश ऐसे समय में दिया गया है जब राज्य में आंशिक लॉकडाउन (Lockdown) लागू है. सामान्य प्रशासन विभाग के आयुक्त एवं सचिव एम. एस. मणिवन्नन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह फैसला सरकारी कार्यालयों में सुचारु काम सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार के सभी कार्यालयों में सुचारु रूप से काम सुनिश्चित करने के लिए असम सरकार अपने सभी कर्मचारियों को जिन्होंने कोविड-19 टीके की दोनों खुराक ले ली हैं, उन्हें निर्देश देती है है कि वे 14 जून 2021 से नियमित रूप से कार्यालय आएं.’’ आदेश में कहा गया है कि अर्हता रखने वाले सभी कर्मचारियों को काम करने के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 संबंधी नियमों का अनुपालन करना होगा. मणिवन्नन ने कहा, ‘‘इस आदेश को संबंधित प्राधिकार से मंजूरी मिली है.’’ यह भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 255 नए केस, 23 मरीजों की मौत

गौरतलब है कि असम सरकार ने चार जून को कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए लागू आंशिक लॉकडाउन की मियाद 15 जून तक बढ़ा दी थी. इसके तहत दोपहर एक बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है और लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक है. सभी दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को भी दोपहर 12 बजे के बाद बंद करने का आदेश दिया गया है. अंतर जिला परिवहन और लोगों की एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर भी रोक है. वाहनों के लिए ‘सम-विषम’ व्यवस्था लागू की गई है.