BREAKING: केरल के त्रिची एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, तकनीकी खराबी के चलते Air India एक्सप्रेस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित; VIDEO

तमिलनाडु के त्रिची से शारजाह जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में तकनीकी खराबी के बाद विमान को वापस त्रिची हवाई अड्डे पर लैंड कराया गया। आरंभिक सूचना के अनुसार, विमान में सवार 140 से ज्यादा यात्री सुरक्षित हैं

(Photo Credits Twitter)

AI Express Flight Emergency Landing: तमिलनाडु के त्रिची से शारजाह जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में तकनीकी खराबी के बाद विमान को वापस त्रिची हवाई अड्डे पर लैंड कराया गया. आरंभिक सूचना के अनुसार, विमान में सवार 140 से ज्यादा यात्री सुरक्षित हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स 613 ने शुक्रवार शाम 5.32 बजे त्रिची हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. उड़ान भरते ही पायलट को लैंडिंग गियर के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी का पता चला.  इसके बाद आपात लैंडिंग की अनुमति मांगी गई. ढाई घंटे से ज्यादा समय तक विमान ने हवा में चक्कर लगाकर ईंधन कम किया.  इसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. यह भी पढ़े: Indigo Flight Emergency Landing: तूफानी मौसम और ईंधन की कमी! बेंगलुरु से गोवा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

त्रिची एयरपोर्ट पर  AI एक्सप्रेस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग:

इस दौरान, विमान में सवार यात्रियों के साथ ही हवाई अड्डे पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों की सांसें भी थमी रहीं। सभी विमान की सुरक्षित लैंडिंग की प्रार्थना करते रहे.

हवाई अड्डे पर सभी विमानों की आवाजाही रोककर आपात लैंडिंग की पूरी तैयारी की गई थी. दमकल की गाड़ियों के साथ पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस को भी तैयार रखा गया था.

Share Now

\