ग्रेटर नोएडा, 23 मार्च : यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. छह रातें जेल में बिताने के बाद सातवें दिन नोएडा पुलिस उसे लेकर गुरुग्राम कोर्ट के लिए रवाना हुई है. अगर गुरुग्राम कोर्ट से एल्विश को राहत मिलती है, तो रिहाई पक्की मानी जाएगी, नहीं तो कुछ और रातें जेल में बितानी पड़ेगी.
मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह नोएडा पुलिस टाइट सिक्योरिटी में यूट्यूबर एल्विश यादव को जेल से लेकर गुरुग्राम के लिए रवाना हुई. जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. गुरुग्राम में हुए एक मामले में पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट जारी किया था. ये मामला मारपीट का था. एल्विश ने एक दूसरे यूट्यूबर के साथ मारपीट की थी. उसका वीडियो भी सामने आया था. प्रिजन वैन से नोएडा पुलिस एल्विश को लेकर गुरुग्राम रवाना हो चुकी है. यह भी पढ़ें : Holi in Delhi Metro: मेट्रो ट्रेन में एक-दूसरे को रंग लगाकर ‘अंग लगा दे’ गाने पर डांस करती दिखीं दो लड़कियां, वीडियो हुआ वायरल
गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर की जिला अदालत ने एल्विश को बेल तो दे दी थी, लेकिन गुरुग्राम पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट दाखिल कर रखा था. इस कारण यूट्यूबर की रिहाई नहीं हो पाई. एल्विश के अधिवक्ता दीपक भाटी ने बताया कि गुरुग्राम की अदालत में जमानत स्वीकार होने के बाद ही एल्विश की रिहाई हो सकेगी.