Elephant Death in Chhattisgarh: सूरजपुर जिले के करंजवार जंगल में मिला हाथी का शव, पिछले 3 महीने में 4 हाथियों की हो चुकी है मौत
हाथी की मौत (Photo Credits: ANI)

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर जिले (Surajpur District) में स्तिथ प्रतापपुर वन परिक्षेत्र (Pratappur Forest Range) के करंजवार जंगल (Karanjawar Forest) में एक हाथी (Elephant) की मौत से लोग स्तब्ध हैं. इस घटना की पुष्टि एसडीओ फारेस्ट मनोज विश्वकर्मा ने की है. वहीं मृतक हाथी के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि यह प्यारे हाथी हो सकता है. ग्रामीणों का कहना है कि प्यारे काफी आक्रामक था. एसडीओ फारेस्ट मनोज विश्वकर्मा के अनुसार वे टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. मनोज विश्वकर्मा का कहना है कि हाथी की मौत को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.

वहीं इस घटना से कुछ महीने पहले करंजवार जंगल में ही वन विभाग के लोगों को एक हाथी का कंकाल मिला था. इस घटना में वन अधिकारियों को सिर्फ हाथी की हड्डियां एवं उसके चमड़े मिले थे जिसके कारण मौत की पूरी वजह सामने नहीं आ पाई थी.

यह भी पढ़ें- Elephant Dead in Tamil Nadu: कोयंबटूर में 10 दिनों से बीमार चल रहे 13 वर्षीय हाथी ने तोडा दम

बता दें कि सूरजपुर जिले में स्तिथ प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में बीते माह जून में 11 एवं 12 तारीख को दो हथिनी का शव मिला था. वहीं इस घटना के एक दिन पश्चात् प्रतापपुर वन परिक्षेत्र से लगे बलरामपुर जिले के राजपुर रेंज में भी एक हाथी मृत मिला था.

जिले में लगातार आ रही हाथियों के निधन की खबर से वन विभाग के अधिकारी परेशान हैं. बीते माह जून से अबतक यानि तीन महीनों में चार हाथियों की मौत हो चुकी है.