कोरोना का खौफ: बंगाल में 4 नगर निगमों के चुनाव तीन हफ्ते के लिए टाले गए, जानिए मतदान की तारीख

पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच निकाय चुनाव न कराने को लेकर पश्चिम बंगाल बीजेपी ने प्रदेश चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा था. निर्वाचन आयोग ने 4 नगर निगमों के चुनावों को 3 सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है.

Close
Search

कोरोना का खौफ: बंगाल में 4 नगर निगमों के चुनाव तीन हफ्ते के लिए टाले गए, जानिए मतदान की तारीख

पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच निकाय चुनाव न कराने को लेकर पश्चिम बंगाल बीजेपी ने प्रदेश चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा था. निर्वाचन आयोग ने 4 नगर निगमों के चुनावों को 3 सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है.

देश Bhasha|
कोरोना का खौफ: बंगाल में 4 नगर निगमों के चुनाव तीन हफ्ते के लिए टाले गए, जानिए मतदान की तारीख
Vote Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 15 जनवरी: पश्चिम बंगाल निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 (Covid 19) के मामलों के बढ़ते मामलों को देखते हुए 4 नगर निगमों के चुनावों (Bengal Municipal Corporation Election) को 3 सप्ताह के लिए 12 फरवरी तक स्थगित कर दिया है. राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, सिलीगुड़ी नगर निगम, चंद्रनगर नगर निगम, बिधाननगर नगर निगम और आसनसोल नगर निगम के चुनाव अब 22 जनवरी के बजाय 12 फरवरी को होंगे. इसमें कहा गया कि मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. UP Election 2022: बीजेपी ने 107 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान, CM योगी गोरखपुर और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज से लड़ेंगे चुनाव

पश्चिम बंगाल निर्वाचन आयोग,

इससे पहले राज्य सरकार ने एसईसी को एक पत्र भेजा था, जिसमें वर्तमान महामारी की स्थिति के कारण चुनाव की तारीखों को फिर से निर्धारित करने की सहमति दी गई थी. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने भी आयोग से मामलों में वृद्धि को देखते हुए निकाय चुनाव को चार से छह सप्ताह के लिए स्थगित करने की संभावना तलाशने को कहा था.

इससे पहले, एसईसी ने कहा था कि बिधाननगर, चंदननगर, सिलीगुड़ी और आसनसोल नगर निगम में 22 जनवरी को चुनाव होंगे, बिधाननगर उत्तर 24 परगना जिले में आता है. कोर्ट ने यह भी कहा कि एसईसी को यह भी विचार करना चाहिए कि क्या इन परिस्थितियों में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराना संभव है.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पश्चिम बंगाल में नई कोविड गाइडलाइन जारी की गई है. राज्य में कोविड रिस्ट्रिक्शन जारी रहेंगे, लेकिन अभी शादियों में जारी पाबंदियों में थोड़ी राहत दी जाएगी.  सरकार ने नए दिशा निर्देश में शादियों में 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति दे दी है. अब खुली जगहों पर मेलों के आयोजन की भी अनुमति दे दी गई है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change