Lok Sabha Elections 2nd Phase: लोकसभा की 88 सीटों पर चुनाव संपन्न, 12 सौ उम्मीदवारों का भाग्य EVM में कैद
आम चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार शाम 6 बजे समाप्त हो गया. यह चुनाव 13 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 88 संसदीय सीटों पर हुआ. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया.
Lok Sabha Elections 2nd Phase: आम चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार शाम 6 बजे समाप्त हो गया. यह चुनाव 13 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 88 संसदीय सीटों पर हुआ. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. इसके अलावा कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 8, मध्य प्रदेश की 6, असम की 5, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 3, पश्चिम बंगाल की 3 और त्रिपुरा, मणिपुर एवं जम्मू कश्मीर की 1-1 सीट पर मतदान संपन्न हुआ.
इस चरण में केरल के वायनाड से राहुल गांधी और तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर मैदान में थे. शशि थरूर का मुकाबला केंद्रीय मंत्री और भाजपा के उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर से है.
वहीं, मथुरा से हेमा मालिनी, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, बेंगलुरु ग्रामीण से डीके सुरेश और बेंगलुरु दक्षिण से तेजस्वी सूर्या चुनाव मैदान में हैं. राजस्थान के कोटा सीट से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बीजेपी के उम्मीदवार हैं. बिहार के पूर्णिया से पप्पू यादव ने बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ा. मेरठ से भाजपा के उम्मीदवार अरुण गोविल चुनाव लड़ रहे थे. मतदान सुबह 7 बजे शुरू प्रारंभ हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहा. बिहार में बांका, मधेपुरा, खगड़िया और मुंगेर निर्वाचन क्षेत्रों के कई मतदान केंद्रों पर गर्म मौसम की स्थिति को देखते हुए मतदान का समय शाम 6 बजे तक बढ़ाया गया.
चुनाव आयोग के मुताबिक, इस चुनाव में 34.8 लाख पहली बार मतदाता अपना वोट डालने के लिए पंजीकृत थे. इसके अतिरिक्त, 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 3.28 करोड़ युवा मतदाता थे. वहीं, 85 वर्ष या उससे अधिक आयु के 14.78 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता थे. 100 वर्ष से अधिक के 42,226 मतदाता और 14.7 लाख दिव्यांग मतदाता थे. 88 संसदीय क्षेत्रों में 15.88 करोड़ से अधिक मतदाता थे.
चुनाव आयोग के अनुसार, सभी मतदान केंद्रों पर माइक्रो-ऑब्जर्वर की तैनाती के साथ-साथ 50 फीसदी से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की गई. कुल मिलाकर 1 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की गई.
बता दें, साल 2019 में इन 88 में से भाजपा को 52 सीटें मिली थीं। 2024 लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले दो निर्दलीय सांसद भाजपा में शामिल हो गए इसके बाद उसकी संख्या 54 हो गई। कांग्रेस को 18 और शिवसेना और जदयू को चार-चार व 10 सीटें अन्य के खाते में गई थी.