लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए पांचवें चरण में हुए मतदान के दौरान जिन बूथों पर ईवीएम और वीवी पैट मशीनों की खराबी के चलते मतदान दो घंटे और इससे अधिक समय तक प्रभावित रहा था, वहां भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सोमवार (6 मई) को पुनर्मतदान कराया जाएगा. चुनाव आयोग ने शाहजहांपुर (Shahjahanpur) लोकसभा सीट के 8 और हमीरपुर तथा आगरा के 1-1 मतदान केन्द्र पर पुनर्मतदान कराने का निर्णय लिया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिले दिशानिर्देशों के अनुरूप सभी रिटर्निग अधिकारियों के साथ बैठक करके पुनर्मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया.
बता दें कि 29 अप्रैल को मतदान के दौरान 587 वीवीपैट व ईवीएम खराब हो गए थे. हालांकि, सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कई बूथों पर रिजर्व मशीनें भिजवाकर मतदान शुरू करा दिया था, लेकिन अन्य कई बूथों पर दूसरी ईवीएम और वीवी पैट नहीं पहुंचने से मतदान दो से तीन घंटे तक प्रभावित रहा.
Election Commission orders re-polling at 8 polling booths in Shahjahanpur Lok Sabha constituency; voting to take place from 7 am to 6 pm on May 6 pic.twitter.com/rCloQWpGG7
— ANI UP (@ANINewsUP) May 4, 2019
चुनाव आयोग से मिले निर्देशों के अनुसार 132 जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 289 सेठ सियाराम इंटर कालेज के कक्ष संख्या तीन, 133 तिलहर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 687 एलबीजेपी इंटर कालेज के कक्ष संख्या चार एवं बूथ संख्या 327 प्राइमरी पाठशाला रहदेवा, 134 पुवायां विधानसभा क्षेत्र के बूर संख्या 368 जूनियर हाईस्कूल पुवायां एवं बूथ संख्या 351 सरस्वती शिशु मंदिर, विवेकानंद दक्षिणी कक्ष और 136 ददरौल विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 140 प्राइमरी नगला बनवारी, बूथ संख्या 255 प्राइमरी रामखेड़ा एवं बूथ संख्या 371 प्राइमरी कटिया रज्जब पर दोबारा वोट डाले जाएंगे.
जलालाबाद, ददरौल, तिलहर तथा पुवायां विधानसभा क्षेत्र से जुड़े इन बूथों के लिए रविवार सुबह पोलिग पार्टी रवाना होगी. इन बूथों पर कुल 7760 मतदाता है. इनमें 3817 मतदाताओं ने मतदान किया था. कुल 48.81 फीसद मतदान हुआ था. पुनर्मतदान होने पर मतदान प्रतिशत बढ़ना तय है.आठ बूथों के लिए तहसीलदार स्तर के सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं.