बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर पर चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, लगाया 72 घंटे का प्रतिबंध, बाबरी मस्जिद पर दिया था बयान
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Photo Credits: ANI)

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (BJP) से भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) ने बाबरी मस्जिद को लेकर एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कि बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) का ढांचा गिराने पर उन्हें अफसोस नहीं, बल्कि गर्व होता है. साध्वी प्रज्ञा सिंह के इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ सख्ती दिखाते हुए उनके चुनाव प्रचार पर 72 घंटे के लिए रोक लगा दी है.

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार साध्वी प्रज्ञा सिंह चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा प्रतिबंध लगाये जाने के बाद वे अगले तीन दिन तक चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगी. जो उनके ऊपर गुरुवार सुबह 6 बजे से यह प्रतिबंध लागू हो रहा है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर पर बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराने के बयान पर मामला दर्ज

बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर ने बाबरी मस्जिद के बारे में यह बयान एक समाचार चैनल पर बातचीत के दौरान दिया था. जिसके बाद चुनाव आयोग ने उनके इस बयान को लेकर नोटिस जारी कर प्रज्ञा ठाकुर से जवाब मांगा था. प्रज्ञा ठाकुर की ओर से सोमवार को जो स्पष्टीकरण दिया गया. उनके स्पष्टीकरण से चुनाव आयोग संतुष्ट नहीं होने पर उनके खिलाफ यह कार्रवाई की है. आपको बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर बाबरी मस्जिद के बारे में विवादित बयान देने से पहले मुंबई आतंकी हमले में शहीद पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे के खिलाफ भी विवादित बयान दे चुकी है.