उत्तर प्रदेश: बुजुर्ग महिला की ठंड लगने से मौत, तीन लोगों की तबियत बिगड़ी
मौत/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

बांदा/उत्तर प्रदेश, 22 दिसंबर: बांदा जिले के नरैनी कस्बे में एक बुजुर्ग महिला की ठंड लगने के कारण मौत हो गई. इसके अलावा ठंड लगने के कारण जिले में तीन लोगों को तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नरैनी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) इंद्रदेव ने मंगलवार को कहा, "कस्बे के गांधी नगर मोहल्ले में रुक्मिन (75) अपने घर में अकेले रह रही थी. उसका बेटा बड़े वर्मा ईंट भट्ठे में मजदूरी करने के लिए फतेहपुर जिले के बहुआ में था."

उन्होंने बड़े वर्मा के हवाले से बताया कि रविवार रात रुक्मिन को ठंड लग गयी थी और सोमवार सुबह पड़ोसियों ने उसे बाहर धूप में लेटाया, लेकिन उसकी कुछ देर बाद मौत हो गयी. जिला अस्पताल के अधिकारियों ने कहा, "सोमवार को ठंड लगने से बीमार हुए गुरेह गांव निवासी हरवंश (98), गोंडी बाबा पुरवा निवासी मुन्ना (40) और बबेरू कस्बे निवासी सुनीता (32) को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया."

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में गौवंश की दुर्दशा, छत्तीसगढ़ की ‘गोधन न्याय योजना’ से प्रेरणा ले योगी सरकार: कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "सोमवार को बांदा का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहा. धूप निकलने के बावजूद दिनभर पांच किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलती रहीं."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)