
मोंगा, पंजाब: पंजाब के मोगा शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है.जहांपर एकनाथ शिंदे शिवसेना गुट के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसके कारण राजनीति में हलचल मच गई है. होली के दिन इस तरह गोलीबारी होने के कारण नागरिकों में भी डर का माहौल है. मोगा के शिवसेना के जिला प्रमुख मंगत राय मंगा की गोली मारकर हत्या की गई है. मंगत राय मंगा कई वर्षों से शिवसेना में थे,वे गुरुवार को रात 10 बजे दूध लाने के लिए गए हुए थे.
इसी दौरान तीन लोगों ने उनपर गोलीबार की. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस गोलीबारी में एक 11 साल का लड़का भी घायल हुआ है और उसका हॉस्पिटल में इलाज जारी है. इस न्यूज़ को saamtv ने प्रकाशित किया है. गोलीबार करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो चुके है.ये भी पढ़े:Ludhiana AAP Leader Wife Murder Case: पत्नी की हत्या के आरोप में आप नेता, उसकी महिला मित्र समेत छह लोग गिरफ्तार
अज्ञात आरोपियों ने की गोलीबार
मंगा पर अज्ञात आरोपियों ने फायरिंग कर दी. इस समय एक 11 साल के एक लड़के को गोली लगी. इसके बाद मंगत राय वहां से निकले, लेकिन आरोपियों ने उनका पीछा किया और उन पर गोली चला दी. इसके बाद गोली चलाने वाले मौके से फरार हो गए.
हिंदू संघटनों में रोष
इस घटना के बाद हिंदू संघटनों में रोष फ़ैल गया है. उन्होंने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान मंगत राय मंगा की बेटी ने जानकारी देते हुए बताया की ,' मेरे पिता रात को दूध लाने के लिए घर के बाहर गए हुए थे. लेकिन क्या हुआ पता नहीं. रात को 11 बजे उन्हें जानकारी मिली कि उनपर गोलीबारी हुई. जिसमें उनकी मौत हो गई. उन्होंने कहा की न्याय के लिए हम कुछ भी करेंगे.
पुलिस का बयान
डीएसपी सिटी रविंदर सिंह ने बताया कि एक साथ दो जगहों पर फायरिंग हुई है. बागेआना बस्ती में एक सैलून में फायरिंग हुई. एक व्यक्ति घायल हो गया. गोलीबारी की दूसरी घटना स्टेडियम रोड पर हुई.जहांपर मंगत राय मंगा पर गोलीबारू हुई. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.