नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने रविवार को ईद के मौके पर नागरिकों को शुभकामनाएं दी. ईद सोमवार को मनाई जाएगी. राष्ट्रपति ने कहा कि यह त्योहार प्रेम व मानव सेवा का प्रतीक है. राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, "ईद-उल-जुहा के अवसर पर, मैं अपने सभी देशवासियों, विशेष रूप से देश और विदेश में रह रहे हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई तथा शुभकामनाएं देता हूं."
उन्होंने कहा, "ईद-उल-जुहा वैश्विक प्रेम, भाईचारे और मानव सेवा का प्रतीक है. आइए हम स्वयं को इन सार्वभौमिक जीवन मूल्यों के प्रति समर्पित करें जो हमारी मिली-जुली संस्कृति का प्रतीक हैं."