आज भारत देश में धूमधाम से ईद-अल-फितर मनाया जा रहा है. इस मौके पर देश में सभी जगहों पर मस्जिदों में नमाज अदा की गई.ईद-उल-फितर का त्योहार, जिसे, मीठी ईद और ईद-अल-फितर के नाम से भी जाना जाता है, रमजान के पवित्र महीने, उपवास के इस्लामी पवित्र महीने के अंत का प्रतीक है. हिजरी के 10वें महीने शव्वाल के पहले तीन दिनों में मनाया जाता है.
चांद रात एक शब्द है जिसका इस्तेमाल दक्षिण एशियाई संस्कृतियों में, विशेष रूप से भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में, ईद-उल-फितर या ईद अल-अधा की पूर्व संध्या को दर्शाने के लिए किया जाता है. इस मौके पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी मोदी, सीएम योगी समेत सभी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को बधाई दी. यह भी पढ़े :Eid ul-Fitr Mubarak 2024 HD Images: ईद-उल-फितर मुबारक! इन शानदार WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Photo Wishes, Wallpapers को करें प्रियजनों संग शेयर
दिल्ली के जामा मस्जिद में ईद के मौके पर नमाज अदा की गई. इस दौरान छोटे बच्चों ने मस्जिद में एकदूसरे को गले मिलकर बधाई दी.
देखें वीडियो :
#WATCH | Children hug as they celebrate after offering Namaz in Delhi's Jama Masjid on the occasion of Eid-ul-Fitr. pic.twitter.com/X4DpOrIRoy
— ANI (@ANI) April 11, 2024
पढ़े ट्वीट :
मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद-उल-फ़ित्र की मुबारकबाद देती हूँ। रमजान के पावन महीने के बाद मनाये जाने वाले इस पर्व से एकता, सद्भाव और भाईचारे की भावना का संचार होता है। खुशियां बांटने का यह त्योहार क्षमा और दान करने की प्रेरणा देता है। मैं इस…
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 11, 2024
Best wishes on Eid-ul-Fitr. May this occasion further spread the spirit of compassion, togetherness and peace. May everyone be happy and healthy. Eid Mubarak!
— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2024