Eid-al-Fitr 2020: लॉकडाउन के बीच केरल में आज मनाई जा रही है ईद, मस्जिद बंद होने की वजह से लोगों ने अपने घरों में अदा की नमाज
केरल में आज मनाई जा रही है ईद (Photo Credits: ANI)

कोच्चि: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ देश में लॉकडाउन (Lockdown) का चौथा चरण जारी है. इस बीच शनिवार की शाम देशभर के मुसलमान (Muslims) भाईयों ने ईद का चांद देखने की कोशिश की, केरल (Kerala) और जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के अलावा देश के किसी भी हिस्से में चांद (Crescent) नजर नहीं आया. दिल्ली की जामा मस्जिद (Jama Masjid) के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि देशभर में कहीं से चांद दिखने की जानकारी नहीं मिली है, इसलिए पूरे देश में 25 मई को ईद-उल-फितर (Eid-al-Fitr) मनाई जाएगी, जबकि केरल और जम्मू-कश्मीर में आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते देश की सभी मस्जिदें आम लोगों के लिए बंद हैं, लिहाजा लोगों को अपने घरों में ही नमाज अदा करनी होगी और ईद का त्योहार मनाना होगा.

दक्षिण भारत के केरल में शनिवार को शव्वाल का चांद नजर आया था, इसलिए यहां आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. हालांकि लॉकडाउन और कोरोना महामारी के चलते कोच्चि (Kocchi) स्थित जुमा मस्जिद (Juma Masjid)बंद है, ऐसे में लोगों ने अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा की. दरअसल, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लोगों से घरों में रहकर ईद की नमाज पढ़ने का आग्रह किया है. यह भी पढ़ें: Chand Raat Mubarak 2020 Hindi Wishes: ईद का जश्न मनाने से पहले दोस्तों-रिश्तेदारों से कहें चांद रात मुबारक, भेजें ये WhatsApp Status, Facebook Greetings, GIF Images, HD Wallpapers और कोट्स

कोच्चि स्थित जुमा मस्जिद बंद

गौरतलब है कि केरल और कर्नाटक में देश के अन्य राज्यों की तुलना में एक दिन पहले रमजान का चांद दिखा था, इसलिए इन दोनों राज्यों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दिन पहले रोजे रखने शुरू कर दिए थे. रमजान के आखिरी शुक्रवार को यहां चांद देखने की कोशिश की गई थी, लेकिन चांद का दीदार नहीं हुआ फिर शनिवार को केरल में शव्वाल का चांद नजर आया, जिसके चलते यहां आज ईद मनाई जा रही है.