Bakrid 2020: दिल्ली में बकरीद की ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 36 पुलिसवाले निलंबित, डीसीपी विजयंता आर्या ने लिया एक्शन
देश में कोरोना महामारी ने कहर बरपाया हुआ है. कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या में भी कोई कमी नहीं आ रही है. इसके साथ ही पुरे देश में आज बकरीद मनाई जा रही है. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि बकरीद के दिन ड्यूटी में लापरवाही करने के आरोप में 36 पुलिसवाले निलंबित हुए हैं.
नई दिल्ली. देश में कोरोना महामारी ने कहर बरपाया हुआ है. कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या में भी कोई कमी नहीं आ रही है. इसके साथ ही पुरे देश में आज बकरीद (Bakrid 2020) यानी ईद-उल-अजहा (Eid-al-Adha 2020) मनाई जा रही है. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि बकरीद के दिन ड्यूटी में लापरवाही करने के आरोप में 36 पुलिसवाले निलंबित हुए हैं.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार राजधानी के उत्तर पश्चिमी इलाके में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 36 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. ईद के मौके पर सुबह 5 बजे तय की गई ड्यूटी पर नहीं पहुंचने के कारण 36 पुलिसवालों डीसीपी विजयंता आर्या (Vijayanta Arya) ने सस्पेंड किया है. यह भी पढ़ें-Bakrid Mubarak 2020: देश में मनाया जा रहा है ईद-उल-अजहा का त्योहार, पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने देशवासियों को दी बकरीद की मुबारकबाद
ANI का ट्वीट-
वहीं बकरीद के मौके पर राजधानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद में मुस्लिम भाइयों ने आज सुबह ईद की नमाज अदा की. जामा मस्जिद में आज सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर नमाज अदा की गई. कोरोना के चलते सामाजिक दुरी का ध्यान रखते हुए लोगों ने नमाज अदा की. देश के अलग-अलग हिस्सों से तस्वीरें सामने आई जहां सामाजिक दुरी का खासा ध्यान रखते हुए मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा की.