अवतार सिंह हत्याकांड का पर्दाफाश, पत्नी ने ग्लूकॉन डी में नींद की गोलियां मिलाकर पिलाई, बेहोशी के बाद जलाया जिंदा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

उत्तराखंड, हल्दानी के चर्चित अवतार सिंह हत्याकांड का पर्दाफाश हो चुका है. इस मामले में खूनी और कोई नहीं बल्कि उसकी पत्नी है. अवतार सिंह की पत्नी नीलम ने अपने प्रेमी मनीष मिश्रा के साथ मिलकर पति मारने की साजिश रची. नीलम ने मनीष मिश्रा और उसके दोस्त अजय यादव की मदद से सलड़ी में गला घोंटा और पेट्रोल डालकर जला दिया. आरोपी पत्नी नीलम और उसके प्रेमी मनीष मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अजय यादव फरार है. पुलिस ने बताया कि 16 मई की शाम उन्हें सलड़ी में कार मिली. कार से मिली कंकाल की शिनाख्त अवतार सिंह के रूप में हुई.मृतक अवतार सिंह की शादी बागेश्वर की रहनेवाली नीलम से हुई थी.

आरोपी मनीष मिश्रा सिक्योरिटी एजेंसी में काम करता था, उसकी कंपनी में नीलम भी नौकरी करती थी. नौकरी के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. नीलम के पति अवतार सिंह को मनीष और उसके संबंधों के बारे में पता चल गया था और उसने नीलम को मनीष से दूर रहने की हिदायत दी थी.

जिसके बाद से नीलम और मनीष मिलकर अवतार सिंह को मारने की प्लानिंग करने लगे. प्रयागराज का रहनेवाला मनीष मिश्रा ने अवतार सिंह की हत्या के लिए जौनपुर में रहने वाले अपने दोस्त अजय यादव को बुला लिया. घटना के दिन नीलम ने पति अवतार सिंह को ग्लूकॉन डी में नींद की 10 गोलियां मिलाकर दी थी. जिसे पीने के बाद वो बेहोश हो गया. जिसके बाद आरोपी नीलम उसे कार से लेकर मुखानी चौराहा स्थित डॉ. नीलांबर भट्ट के क्लिनिक तक आई. क्लिनिक बंद होने पर वह डॉक्टर त्रिपाठी की क्लिनिक में गई. उसकी कार के पीछे पल्सर बाइक भी चल रही थी, जिस पर मनीष और अजय बैठे थे. मुखाने चौराहे पर नीलम ने कार को मनीष के हवाले कर दिया वो कार लेकर सलड़ी पहुंचा, वहां अजय भी बाइक से पहुंच गया. दोनों ने गमछे से गला दबाकर अवतर सिंह को मार दिया. उसके बाद पेट्रोल छिड़कर जला दिया और वापस हल्दानी चले गए.

यह भी पढ़ें: प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने की पति की हत्या, प्रेम संबंध उजागर होने पर मृतक ने की थी पत्नी की पिटाई

पुलिस को शक न हो इसलिए नीलम ने एक दिन बाद पुलिस में अपने पति के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. नीलम के व्यवहार और मनीष से  उसकी नजदीकियों की वजह से पुलिस को उस पर शक हो गया. जांच पड़ताल के बाद पुलिस का शक यकींन में बदल गया. पुलिस ने दोनों को 17 को गिरफ्तार कर लिया