![Egypt Road Accident: मिस्र में सड़क दुर्घटना में 9 की मौत, 18 घायल Egypt Road Accident: मिस्र में सड़क दुर्घटना में 9 की मौत, 18 घायल](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/07/accident--380x214.jpg)
काहिरा, 14 अगस्त : मिस्र के ऊपरी प्रांत मिन्या में एक राजमार्ग पर एक माइक्रोबस के पलट जाने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मिन्या के गवर्नर ओसामा अल-कादी ने कहा, दुर्घटना शनिवार की तड़के अत्यधिक तेज गति के कारण हुई, जिसके कारण माइक्रोबस का अगला टायर फट गया और कई बार पलट गया.
गवर्नर ने कहा कि 13 बच्चों सहित 27 यात्रियों को लेकर माइक्रोबस ऊपरी मिस्र के सोहाग प्रांत से आ रहा था, मिन्या को पार कर राजधानी काहिरा की ओर जा रहा था. यह भी पढ़ें : बंटवारे के गवाह अलगोजा के प्रतिपादक उस्ताद चुहार खान की सर्प दंश से मौत, मृत्यु से 4 दिन पहले दी थी परफॉर्मेंस
उन्होंने कहा कि घटना के बाद पंद्रह एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया था, उन्होंने कहा कि 18 घायल यात्रियों में से दस को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. मिस्र में सड़क दुर्घटनाएं हर साल हजारों लोगों की जान ले लेती हैं. इससे पहले अगस्त में सोहाग में एक माइक्रोबस और ट्रक की टक्कर में 17 लोगों की मौत हो गई थी.