WBCHSE WB HS Result 2024: पश्चिम बंगाल  बोर्ड आज जारी करने जा रहा है कक्षा 12वीं के परिणाम, wbresults.nic.in और wbchse.wb.gov.in ऐसे देखें नतीजे
(Photo Credits Latestly)

BCHSE WB HS Result 2024: उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में कक्षा 12 वीं के परिणाम जारी कर दिए गए. पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) भी आज, 8 मई को 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. परिणाम दोपहर 1 बजे जारी होगा. परिणाम घोषित होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर wbresults.nic.in and wbchse.wb.gov.in जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं. बोर्ड की तरफ से दी जानकारी के अनुसार परिणाम 1 बजे भले ही जारी किए जायेंगे. लेकिन बोर्ड की साइट पर परिणाम 3 बजे उपलब्ध होगा.

इस साल पश्चिम बंगाल में कक्षा 12 वीं परीक्षा का आयोजन निर्धारित केंद्रों पर 16 फरवरी से 29 फरवरी तक किया गया था. जिनके परिणाम बोर्ड आज घोषित करने जा रहा है. परिणाम जारी होने के बाद मार्कशीट और सर्टिफिकेट की हार्डकॉपी 10 मई से पूरे पश्चिम बंगाल में परिषद के चार क्षेत्रीय कार्यालयों सहित 55 वितरण केंद्रों पर उपलब्ध होगी. यह भी पढ़े: RBSE 10th 12th Result 2024 Date: राजस्थान बोर्ड के परिणाम इस हफ्ते हो सकता है जारी, rajeduboard.rajasthan.gov.in ऐसे देखें नतीजें

छात्र ऐसे करें परिणाम चेक:

  • सबसे पहले पश्चिम बंगाल बोर्ड एचएस की आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in या wbresults.nic.in पर जाएं.
  • वेबसाइट पर WB HS 2024 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
  • एचएस रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • रोल नंबर समेत मांगी गई जानकारी लॉगिन करें.
  • आपके सामने एक विंडो ओपन होगापरिणाम ओपन होने पर उसका एक प्रिंट आउट ले सकते हैं

जानें पिछले साल का कैसा रहा प्रदर्शन:

पश्चिम बंगाल में पिछले साल कक्षा 12वीं के परिणामों में लड़कों ने लड़कियों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था. लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.86 प्रतिशत था. जबकि लड़कियों ने 87.26 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे.