उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में 1 मार्च से खुलेंगे डिग्री कॉलेज और यूनिवर्सिटी, आदेश जारी
उत्तराखंड में 1 मार्च से खुलेंगे डिग्री कॉलेज और यूनिवर्सिटी
देहरादून: महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश समेत अन्य पांच राज्यों में जहां कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को लेकर स्कूल और कॉलेजों को एक बार फिर से बंद किया जा रहा है. वहीं उत्तराखंड में कोरोना में मामलों में कमी आने के बाद राज्य सरकार (State Govt) छात्रों के भविष्य के ध्यान में रखते हुए राज्य के डीग्री कॉलेज (Degree College) और यूनिवर्सिटी (University) एक मार्च से खोलने के बारे में फैसला लिया है. ताकि छात्र संस्थान में आकर पहले की तरह पढ़ाई कर सके.
राज्य के प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनन्द वर्द्धन (Principal Secretary Anand Vardhan) ने बुधवार को डीग्री कॉलेज और यूनिवर्सिटी को खोलने को लेकर एक आदेश जारी किया. जिसमें कहा गया कि कोविड 19 की गाइडलाइन्स का पालन करते हुए शासन ने सभी कॉलेज यूनिवर्सिटीज को ऑफलाइन मोड में खोलने के निर्देश दिए, हालांकि इस दौरान कोविड गाइडलाइन्स का पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं. यह भी पढ़े: Schools Reopen in These States From Today: कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए इन राज्यों में खुले स्कूल, जानें क्या है आपके राज्य का हाल
बता दें कि राज्य में अब तक यूनिवर्सिटी और कॉलेज को ऑफलाइन मोड में संचालित किये जा रहे थे. लेकिन सरकार के इस आदेश के बाद छात्रों के साथ ही यूनिवर्सिटी और कॉलेज प्रोफेसर शिक्षकों के साथ ही स्टॉफ के सभी कर्मचारियों को संस्थान आना अनिवार्य होगा.