UPSC 2018: IFS मुख्य परीक्षा का टाइम-टेबल हुआ जारी, ऐसे करें चेक

देश में होने वाले यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) मेंस परीक्षा के लिए टाइम टेबल को जारी कर दिया है. सरकार द्वारा जारी इस परीक्षा का टाइम टेबल कैंडिडेट्स UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Sarkari Niyukti/ Facebook)

नई दिल्ली: देश में होने वाले यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) मेंस परीक्षा के लिए टाइम टेबल को जारी कर दिया है. सरकार द्वारा जारी इस परीक्षा का टाइम टेबल कैंडिडेट्स UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. बता दें कि (UPSC) की यह परीक्षा दो दिसंबर से शुरू होगी और दस दिसंबर तक चलेगी. यह परीक्षा दो शिफ्ट में कराई की जाएगी

बता दें कि पहली शिफ्ट यानी सुबह की शिफ्ट की परीक्षा सुबह नौ बजे से शुरू होगी और12 बजे तक चलेगी. वहीं दोपहर की शिफ्ट की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी. जो कैंडिडेट्स यूपीएससी आईएफएस की प्रीलिम्स परीक्षा में पास हुए है. वे कैंडिडेट्स मेंस परीक्षा में शामिल होने के लिए यहां पर टाइम टेबल चेक कर सकतें है. यह भी पढ़े: शादी कराने में फेल हुआ मैट्रीमोनियल साइट तो महिला ने किया केस, अब कंपनी को लौटाने पड़ेंगे 70,000 रुपए

गौरतलब हो कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरह से हर साल 3 चरणों में इस परीक्षा को आयोजित करवाई जाती है. प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू (Interview). इसके जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) समेत दूसरी अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अधिकारियों को चयन किया जाता है.

Share Now

\