UPSC CAPF Reserve List Released: यूपीएससी ने जारी की CAPF AC 2023 रिजर्व लिस्ट, वेबसाइट upsc.gov.in पर देखें सेलेक्शन स्टेटस

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) सहायक कमांडेंट भर्ती परीक्षा 2023 की रिजर्व लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 46 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है.

Credit -File Image

UPSC CAPF Reserve List Released: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) सहायक कमांडेंट भर्ती परीक्षा 2023 की रिजर्व लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 46 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है. उम्मीदवार इस रिजर्व लिस्ट को UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. इस लिस्ट में चयनित 46 उम्मीदवारों में से 16 सामान्य वर्ग (General Category), 8 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), 18 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), 2 अनुसूचित जाति (SC) और 2 अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी के हैं. यह लिस्ट गृह मंत्रालय के अनुरोध पर घोषित की गई है, ताकि पिछली मेरिट लिस्ट में खाली रह गए पदों को भरा जा सके.

UPSC ने जानकारी दी है कि एक सीट को दिल्ली हाई कोर्ट में लंबित मामले के कारण फिलहाल आरक्षित रखा गया है. इसके अलावा, 10 उम्मीदवारों का चयन फिलहाल प्रोविजनल आधार पर किया गया है, यानी उनके चयन की पुष्टि अभी बाकी है.

ये भी पढें: AFCAT 2 Result 2024: वायु सेना ने जारी किया AFCAT 2, 2024 का रिजल्ट, वेबसाइट afcat.cdac.in पर देखें सेलेक्शन स्टेटस

कैसे चेक करें रिजर्व लिस्ट?

गौरतलब है कि CAPF AC 2023 के परिणाम 5 जुलाई को घोषित किए गए थे, जिसमें कुल 312 उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित किया गया था. अब इस रिजर्व लिस्ट के माध्यम से 46 और उम्मीदवारों को शामिल किया गया है. यह रिजर्व लिस्ट उन उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन मौका है, जो मुख्य लिस्ट में जगह नहीं बना पाए थे.

जिन उम्मीदवारों का नाम इस लिस्ट में शामिल है, वे भविष्य में CAPF सहायक कमांडेंट के पद पर नियुक्ति के लिए पात्र होंगे. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी.

Share Now

\