UPTET Result 2021: यूपी टीईटी के 20 हजार अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोका गया, जानें वजह

UPTET परीक्षा में शामिल हुए इन अभ्यर्थियों के रिजल्ट में ‘कोर्ट केस’ लिखकर आ रहा है. इन अभ्यर्थियों ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान यानी NIOS से डीएलएड परीक्षा पास की है.

(Photo Credit : UPTET Site)

UPTET Result 2021, 25 अप्रैल: उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए हर साल यूपीटीईटी परीक्षा (UPTET 2021, Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test, UPTET Result, updeled.gov.in) का आयोजन किया जाता है. यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट 8 अप्रैल 2022 को updeled.gov.in पर अपलोड किया गया था, लेकिन सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 20 हजार अभ्यर्थियों का यूपीटीईटी 2021 का रिजल्ट जारी नहीं किया है. हाईकोर्ट की एकलपीठ के आदेश पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने 20 हजार अभ्यर्थियों को टीईटी परीक्षा में शामिल तो कर लिया था, लेकिन उनका परिणाम घोषित करने के बजाय विभाग एकलपीठ के आदेश के खिलाफ डबल बेंच में अपील करने जा रहा है. इस संबंध में परीक्षा नियामक ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए शासन से अनुमति भी मांगी गई है. UPTET Result 2021: यूपीटेट का रिजल्ट घोषित, प्राइमरी में 38 फीसदी अभ्यर्थी पास, यहां देखें परिणाम

UPTET परीक्षा में शामिल हुए इन अभ्यर्थियों के रिजल्ट में ‘कोर्ट केस’ (Court Case) लिखकर आ रहा है. इन अभ्यर्थियों ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान यानी NIOS से डीएलएड परीक्षा पास की है. आपको बता दें कि यूपी में करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने एनआईओएस (NIOS) से 18 महीने का डीएलएड कोर्स किया है.

पटना हाईकोर्ट के जनवरी 2020 में एक फैसले के बाद एनसीटीई ने इसे मान्य किया था. केंद्र सरकार ने निजी विद्यालयों में पढ़ा रहे अप्रशिक्षित शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के लिए एनआईओएस की ओर से प्रशिक्षण की व्यवस्था की थी. एनसीटीई ने भी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षण संस्थान (एनआईओएस) से 18 महीने के डिप्लोमा इन एलिमेन्ट्री एजुकेशन (डीएलएड) कोर्स को देशभर में मान्य करार दिया था.

बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट (UPTET Result 2021) 8 अप्रैल 2022 को जारी किया गया था, लेकिन आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in कई दिन तक नहीं खुल रही थी.

Share Now

\