UP Board Result 2019: यूपी बोर्ड के छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, 27 अप्रैल को upresults.nic.in पर जारी होंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे
रिजल्ट (Photo Credits: File Photo)

UP Board Result 2019 Date:  देश के सबसे बड़े राज्य में से एक उत्तर प्रदेश में इस साल फरवरी और मार्च में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा संपन्न हुई थी. छात्रों को परीक्षा खत्म होने के बाद से ही अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था. हम छात्रों को बता दें कि उनका यह लंबा इंतजार खत्म हुआ. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम 27 अप्रैल को सार्वजनिक करेगी. 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.upresults.nic.in या www.upmsp.edu.in पर जाकर अपने नतीजे देख सकेंगे.

स्टूडेंट्स रिजल्ट्स जारी होने के बाद ऐसे देखें अपना रिजल्ट-

सबसे पहले परीक्षा में शामिल छात्र यूपी बोर्ड मेट्रिक का रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.upresults.nic.in या www.upmsp.edu.in पर जाएं. वहां वेबसाइट के होमपेज पर दसवीं के छात्र 'UP Board Class 10 Results 2019' और बारहवीं के छात्र 'UP Board Class 12 Results 2019' लिंक पर क्लिक करें. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना रोल नंबर और सीट नंबर सबमिट करना है. इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.

यह भी पढ़ें: UP Board Result 2019: कब आएंगे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट्स, आज हो सकती है तारीख की घोषणा, upresults.nic.in पर आएंगे नतीजे

इन वेबसाइट पर भी देख सकते हैं नतीजे-

  • upmspresults.up.nic.in
  • results.nic.in
  • upmpsp.edu.in
  • upresults.nic.in

मिली जानकारी के अनुसार मूल्यांकन पूरा होने के 30 दिन बाद यूपी बोर्ड का परिणाम जारी हो जाता है. हालांकि अबकी बार परिणामों में देरी हुई है. परीक्षा में शामिल लाखों छात्रों को अपने रिजल्ट्स का बेसब्री से इंतजार था. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के चलते परीक्षाओं का आयोजन हर साल की तुलना में जल्दी कराया गया था.