UP Board Result 2019 On upresults.nic.in: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस साल फरवरी और मार्च में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा संपन्न हुई थी. इन परीक्षाओं के परिणाम इस सप्ताह जारी होने की उम्मीद की जा रही है. खबरों के अनुसार 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक ही दिन जारी किया जाएगा. बताया जा रही है कि आज रिजल्ट के तारीख की घोषणा हो सकती है. 10वीं और 12वीं के परिणाम यूपी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in जारी किया जाएगा. यूपी बोर्ड सचिव के मुताबिक 10वीं और 12वीं का रिजल्ट लगभग पूरा हो चुका है.
बता दें कि इस साल हाईस्कूल में करीब 32 लाख छात्र और इंटरमीडिएट के 26 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. यानि करीब 58 लाख स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट्स का इंतजार है. सभी छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.
इन वेबसाइट पर भी देख सकते हैं नतीजे
- upmspresults.up.nic.in
- results.nic.in
- upmpsp.edu.in
- upresults.nic.in
गौरतलब है कि इस साल परीक्षा लोकसभा चुनाव के चलते जल्दी हुई थी, लेकिन रिजल्ट पिछले साल की तरह ही अप्रैल के आखिरी में आ रहा है. पिछले साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट एक ही दिन 29 अप्रैल को जारी किया गया था. यूपी बोर्ड के सभी छात्र इन वेबसाइट्स पर अपने रिजल्ट्स देख सकते हैं.