UP B.Ed JEE 2019 Results: महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी आज जारी करेगा यूपी बीएड जेईई रिजल्ट, mjpru.ac.in पर ऐसे करें चेक
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी बरेली की तरफ से यूपी बीएड जेईई रिजल्ट 2019 (UP B.Ed JEE 2019 Results) आज जारी किए जाएंगे...
UP B.Ed JEE 2019 Results: महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी बरेली की तरफ से यूपी बीएड जेईई रिजल्ट 2019 (UP B.Ed JEE 2019 Results) आज जारी किए जाएंगे. यूपी बीएड जेईई रिजल्ट ऑफिशियिल वेबसाइट mjpru.ac.in और upbed2019.in जारी किये जाएंगे. जिन छात्रों ने UP B.Ed JEE का एग्जाम दिया है, वे सभी ऑफिशियिल वेबसाइट mjpru.ac.in और upbed2019.in के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं.
आपको बता दें कि यह परीक्षा 15 अप्रैल को आयोजित की गई थी. प्रशासन ने परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए थे. गौरतलब है कि पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से और दूसरी पाली की 2 बजे से शुरू हुई थी.
UP B.Ed JEE 2019 Results ऐसे चेक करें:-
- स्टूडेंट्स सबसे पहले बीएड रिजल्ट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upbed2019.in पर जाएं.
- होम पेज पर UP B.Ed Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
- नया पेज ओपन होने पर अपना सीट नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट करें.
- अब UP B.Ed Result 2019 आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा.
- स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट डाउनलोड कर या प्रिंटआउट निकालें.
बता दें कि यूपी बीएड जेईई 2019 (UP B.Ed JEE 2019) बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed 2019) में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को यह एक स्टेट लेवल एग्जाम देना होता है. इसके बाद कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाता है. इस बार यह परीक्षा महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी (MJPRU) बरेली की तरफ से आयोजित की गई थी. इस बार करीब छह लाख आवेदन आए हैं, जबकि पिछले साल ढाई लाख फार्म थे.