पढ़ने में कम है रूचि, तो कर लें ये आसान कोर्सेस, होगी तगड़ी कमाई

Photo Credits: Facebook

बारहवीं के बाद अक्सर छात्र परेशान रहते हैं कि करियर के लिए आगे क्या किया जाए. यह परेशानी उन छात्रों के लिए ज्यादा बढ़ जाती है जिन्हें पढ़ने में कुछ विशेष रूचि नहीं रहती है. आज हम आपको 12वीं के बाद किए जाने वाले उन कोर्स के बारे में बता रहे हैं जिनसे आप कुछ ही दिनों में अच्छा करियर बना सकते हैं. इन कोर्सेस के जरिए आप जल्द ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं. ये कोर्स जितने क्रिएटिव हैं उतनी ही अच्छी इनसे कमाई भी होगी. साथ ही इन कोर्सेस के बाद आपको डे टू डे वाली ऑफिस लाइफ भी नहीं जीनी पड़ेगी. आप अपनी इच्छा से मनपसंद काम भी कर पाएंगे.

ट्रैवल एंड टूरिज्‍म कोर्स

अगर आप दुनिया घूमने के शौकीन हैं. देश-विदेश की संस्कृति, विरासत और इतिहास के बारे में विशेष रुचि रखते हैं तो ट्रैवल एंड टूरिज्‍म कोर्स आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है. इस कोर्स के जरिए आपको पैसे कमाने के साथ-साथ घूमने का भी मौका मिलेगा. 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद होने वाले ट्यूरिजम कोर्स करने के बाद अच्छे पैसे कमा सकते हैं. देश में कई कॉलेज यह कोर्स करवा रहे हैं और इसकी फीस भी कई प्रोफेशनल कोर्स के मुकाबले कम है.

योग में करियर

पिछले कुछ सालों में योग के प्रति लोगों की जागरूकता देश और विदेश में बहुत बढ़ी है. योग इन दिनों सभी आयु वर्ग के लोगों में लोकप्रिय है. ऐसे में आप योग को करियर के तौर पर अपना सकते हैं. आपको इसके लिए कोर्स के साथ प्रैक्‍टिस की भी बहुत जरूरत होगी. 12वीं के बाद छोटा सा कोर्स करके इसमें आप धीरे-धीरे आगे बढ़ सकते हैं.

इन दिनों स्कूलों और कॉलेजों में भी योग के लिए अलग से क्लासेस रखी जाती हैं. साथ ही आप अपने पर्सनल क्लासेस भी खोल सकते हैं. यह भी पढ़ें- स्पोर्ट्स की फील्ड में भी है चमकदार करियर के शानदार मौके

जिम इंस्‍ट्रक्‍टर

फिटनेस को लेकर आजकल लोग बेहद जागरूक हो रहे हैं. बेशक इस दिशा में करियर प्लान बेहतरीन ऑप्शन हैं. ऐसे में आप जिम में इंस्‍ट्रक्‍टर भी बन सकते हैं. लेकिन इसके लिए भी आपको पहले कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. यह एक बेहतर करियर ऑप्‍शन है. आप 6 से 8 महीने के कोर्स करने के बाद किसी भी बड़ी जिम में ट्रेनर के तौर पर काम कर सकते हैं.

इंटीरियर डिजाइनिंग

अगर आप क्रिएटिव हैं और अपनी क्रिएटिविटी को ही करियर के रूप में अपनाना चाहते हैं. आपको डिजाइनिंग, पेंटिंग में मन लगता है तो आप इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्‍लोमा कर सकते हैं. डिप्‍लोमा शॉट टर्म कोर्स के रूप में आपको जल्‍द ही अर्निंग के मौके देगा. इसके बाद आप खुद इस कोर्स की क्लासेस देकर भी करियर बना सकते हैं. यह भी पढ़ें- साइंस के स्टूडेंट 12वीं के बाद इन क्षेत्रों में बना सकते हैं शानदार करियर

टी टेस्टिंग

क्या आपको पता है कि जिस चाय से आप दिन की शुरुआत करते है उसी चाय की चुस्कियों में आप एक बेहतरीन करियर बना सकते है. जी हां आप Tea Testing में अपना करियर बना सकते है. इस फील्ड के बारे में लोगो को कम जानकारी होने के कारण इस सेक्टर में आसानी से भविष्य बनाया जा सकता है.

इसमें आपको चाय के स्वाद को चखना होता है और इसको बेहतर कैसे बनाया जाए. इसके बारे में सुझाव देना होता है. अपनी कंपनी के अलावा दूसरी कंपनी की चाय से तुलना की जाती है. अपनी चाय को बेहतर बनाने के लिए गहराई से शोध किया जाता है. तब जाकर ये स्वादिष्ट चाय बाजार में बिकने के लिए आती है. यह भी पढ़ें- 12वीं पास कॉमर्स के छात्र कर सकते हैं ये कोर्सेज, होगी अच्छी कमाई

पेट ग्रूमिंग

अगर आपको जानवरों से प्यार है और उन्हें सजाने-संवारने में भी दिलचस्पी है, तो पेट ग्रूमिंग आपके लिए एक अच्छा करियर ऑप्शन है. आप चाहें तो इसकी शुरुआत अपने पालतू जानवर से ही कर सकते हैं, लेकिन प्रो़फेशनल पेट ग्रूमर बनने के लिए निर्धारित कोर्स व ट्रेनिंग पूरी करनी ज़रूरी है. ग्रूमिंग कोर्स में कुत्ते, बिल्ली, खरगोश जैसे पालतू जानवरों की ग्रूमिंग व स्टाइलिंग के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है. साथ ही उनके हेयर ड्रेसिंग आर्ट के बारे में भी बताया जाता है. इसके बाद आप अच्छे पेट ग्रूमिंग इंस्टिट्यूट में नौकरी कर सकते हैं. पेट ग्रूमिंग का बिज़नेस भी कर सकते हैं

स्पा मैनेजमेंट

आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग स्पा को खास तौर पर पसंद करते हैं. पर्यटन के स्थानों पर यह विशेष रूप से प्रचलित है. इसका कारण है यहाँ मिलने वाला आरामदायक मसाज. स्पा मैनेजमेंट कोर्स में स्पा से जुड़ी हर सर्विस की जानकारी व ट्रेनिंग दी जाती है. सर्विस सेक्टर से जुड़कर कुछ अलग करने की सोच रहे युवाओं के लिए स्पा मैनेजमेंट बेहतर ऑप्शन है. स्पा मसाज उन विकल्पों में से एक है, जो रिलैक्सेशन और रोजमर्रा के जीवन के तनाव को दूर करने के लिए श्रेष्ठ माने गए हैं. यही कारण है कि कई टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में स्पा सेंटर्स की मांग बढ़ती जा रही है. लेटेस्ट ट्रेंड्स के मुताबिक सर्विस इंडस्ट्री में स्पा मैनेजमेंट बेहतरीन करियर ऑप्शन के तौर पर उभरा है.

होटल मैनेजमेंट

खाना बनाने के अगर आप शौकीन हैं तो 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स भी अच्छा विकल्प है और आजकल युवाओं में यह काफी पॉपुलर भी हो रहा है. 12वीं के बाद इस कोर्स को करके आप देश और विदेशों के होटलों में नौकरी कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

Share Now

\