कोरोना को लेकर महाराष्ट्र सरकार का फैसला, राज्य में सिर्फ फाइनल ईयर की आयोजित की जाएगी परीक्षा, बाकी छात्रों को अगली क्लास में किया जाएगा प्रमोट

शिक्षा मंत्री सावंत ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर उनकी राज्य के सभी युनिवर्सिट के वाइस चांसलर के साथ उनकी बैठक हुई. जिस बैठक के बाद फैसला लिया गया है कि राज्य के सभी फाइनल ईयर(Final Year Examinations) के छत्रों की परीक्षा को छोड़ सभी क्लास के छात्रों को अगली क्लास में प्रोमोट किया जाएगा. वहीं उनकी ओर से बताया गया कि फाइनल ईयर के छत्रों के लिए परीक्षा जुलाई में आयोजित की जायेगी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का असर अब तक अलग-अलग प्रमुख राज्यों में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र (Maharashra) में देखा जा रहा है. इस महामारी से अब तक महाराष्ट्र में जहां 694 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या 17974 पहुंच चुकी है. जिनका राज्य के अलग- अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा था. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस को लेकर बिगड़ते हालात को देखते हुए महाराष्ट राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सावंत (Uday Samant) ने छात्रों की परीक्षा को लेकर एक अहम घोषणा की है.

शिक्षा मंत्री सावंत ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर उनकी राज्य के सभी युनिवर्सिट के वाइस चांसलर के साथ एक बैठक हुई. जिस बैठक के बाद फैसला लिया गया है कि राज्य के सभी फाइनल ईयर(Final Year Examinations) के छात्रों की परीक्षा को छोड़ सभी क्लास के छात्रों को अगली क्लास में प्रोमोट किया जाएगा. वहीं उनकी ओर से बताया गया कि फाइनल ईयर के छात्रों के लिए परीक्षा जुलाई में आयोजित की जायेगी. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या से केंद्र सरकार चिंतित, 36 में से 34 जिले प्रभावित

इसके पहले स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को पहली से लेकर 8 तक के बच्चों को प्रोमोट करने को लेकर सरकार की तरफ से आदेश दिया गया था. सरकार की तरफ से कहा गया कि मौजूदा हालत को देखते हुए बच्चों की परीक्षा नहीं ली जा सकती है. बता दें कि कोरोना वायरस के चलते राज्य में लॉकडाउन घोषित होने से पहले ही स्कूल और कॉलेज बंद हैं. ताकि इस महामारी की चपेट में स्टूडेंट्स ना आ सके.

Share Now

\