UGC NET 2018: सीबीएसई ने जारी किया प्रवेश पत्र, cbsenet.nic.in से ऐसे करें डाउनलोड

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने गुरुवार को यूजीसी नैशनल ऐलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. नेट की परीक्षा के लिए उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Facebook@IRC.com.ge)

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने गुरुवार को यूजीसी नैशनल ऐलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. नेट की परीक्षा के लिए उम्मीदवार अपना  एडमिट कार्ड सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

बात दें की इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार जूनियर रिसर्च फेलोशिप या असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए योग्य माने जाएंगे और कही भी वेकेंसी होने पर उनकी नियुक्ति की जाएगी. इस वर्ष से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये अधिकत्म आयु सीमा दो साल बढ़ाकर 30 वर्ष कर दी गयी है.

ऐसे डाउनलोड यूजीसी नेट-2018 के लिए प्रवेश पत्र

यूजीसी ने इस साल के नेट पेपर के पैटर्न में भी बदलाव किए है. इस साल से यूजीसी नेट के लिए महज 2 पेपर होंगे जो कि पिछले साल तक 3 पेपर था. जिसमें पेपर-1 कुल 100 मार्क्स का होगा जिसमे 50 ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जायेंगे जो कि करना अनिवार्यित होगा. हर सही सवाल पर 2 अंक मिलेंगे. जबकि पेपर-2 में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. और हर सवाल 2 नंबर का होगा.

Share Now

\