UGC NET Admit Card Card 2023 Released: यूजीसी नेट परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का इंतजार की घड़ी ख़त्म हुआ. मंगलवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह भी पढ़े: UGC-NET Admit Card 2020: यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ugcnet.nta.nic.in पर ऐसे करें डाउनलोड
वहीं इससे पहले पिछले रुझानों को देखते हुए 13 से 17 जून तक आयोजित यूजीसी नेट जून 2023 परीक्षाओं के लिए, एनटीए ने 10 जून, 2023 को एडमिट कार्ड जारी किए थे. यह भी पढ़े: UGC NET Result 2022: आज जारी होगा यूजीसी नेट रिजल्ट, इन स्टेप्स में ugcnet.nta.nic.in से चेक करें नतीजे
ऐसे करें डाउनलोड
-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - ugcnet.nta.ac.in पर जाएं
- अब होम पेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
- अगली विंडो पर डिटेल्स दिखेगा
- यहां से आप यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
- एडमिट कार्ड की सारी डिटेल चेक करके प्रिंट ले लें.
इस बार यूजीसी नेट 2023 दिसंबर सेशन की परीक्षाएं 6 दिसंबर, 2023 को शुरू होंगी और 14 दिसंबर, 2023 तक चलेंगी. परीक्षा 6, 7, 8, 11, 12, 13 और 14 दिसंबर 2023 को होगी. नेट परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहला सुबह की शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा. दोपहर की शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित की गई है. ऐसे में परीक्षा में शामिल होने छात्रों को कोई दिक्कत ना हो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से हर बार की तरह इस बार अनुरोध है कि वे समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचे.