UTET 2019 Result: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने यूटीईटी (UTET 2019) का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते है. पिछले हफ्ते ही यूबीएसई ने परीक्षा का आंसर-की जारी किया था.
मिली जानकारी के मुताबिक यूटीईटी 2019 परीक्षा पिछले साल नवंबर महीने में 29 शहरों में आयोजित की गई थी. यह परीक्षा दो चरणों में कराई है. पहले चरण (पेपर-1) में पहली से पांचवीं, जबकि दूसरे चरण में (पेपर-2) में छठवीं से आठवीं तक पढ़ाने के लिए पात्रता परीक्षा हुई. इसमें सफल होने वाले उम्मीदवार स्कूलों में पढ़ाने के लिए पात्र हो जाएंगे.
UTET 2019 परिणाम डाउनलोड करने के लिए चरण
- सबसे पहले यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uktet.com पर जाएं
- यहां रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
- फिर उम्मीदवार अपना लॉग-इन डिटेल भरें
- सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा. यहां से इसे आप भविष्य में उपयोग के लिए डाउनलोड कर सकते है.
UTET 2019 Result डायरेक्ट लिंक- यहाँ क्लिक करें
रिपोर्ट्स के मुताबिक यूटीईटी-2019 के इस बार के परिणाम खास नहीं आए है. इस बार पेपर-1 में 28.71 और पेपर-2 में 13.05 फीसदी उम्मीदवार सफल हुए है. जो कि पिछले साल की तुलना में क्रमशः छह और पंद्रह प्रतिशत कम है.